शास्ति राशि तीन दिवस में जमा कराने के लिए दिए निर्देशित: लोक सेवा केन्द्र पवई एवं अजयगढ के संचालकों पर शास्ति अधिरोपित

लोक सेवा केन्द्र पवई एवं अजयगढ के संचालकों पर शास्ति अधिरोपित
  • शास्ति राशि तीन दिवस में जमा कराने के लिए दिए निर्देश
  • लोक सेवा केन्द्र पवई एवं अजयगढ के संचालकों पर शास्ति अधिरोपित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुुमार ने लोक सेवा केन्द्र पवई एवं अजयगढ के संचालकों द्वारा केन्द्रों का सुव्यवस्थित संचालन और निर्देशों का पालन नहीं करने पर शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की है। जिला कलेक्टर द्वारा तहसील कार्यालय पवई में केन्द्र संचालक मे. कमला प्योर फूड्स और अजयगढ के लोक सेवा केन्द्र संचालिका राजकुमारी सोनी के विरूद्ध क्रमश: पांच हजार एवं दो हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित कर भविष्य में लोक सेवा केन्द्रों का संचालन आरएफपी में वर्णित प्रावधानों के तहत सुनिश्चित करने की सख्त चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में निराकरण के दिए निर्देश

शास्ति राशि तीन दिवस में जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिला प्रबंधक लोक सेवा द्वारा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कमियां पाई गई थीं। मानक संचालन कार्यविधियों का पालन न करने तथा विभागीय निर्देशों के पालन में कमी पाए जाने के फलस्वरूप केन्द्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में प्रतिवेदन चाहा गया था। पवई केन्द्र के संचालक द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने तथा अजयगढ केन्द्र संचालक द्वारा समयावधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर और निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने पर शास्ति अधिरोपित कर लोक सेवा केन्द्रों के सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -गुणवत्ता विहीन बोल्डर, चैक डेम पहली बारिश में ही बहे, लाखों रुपए खर्च कर किया गया था निमार्ण कार्य

Created On :   3 Sept 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story