बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

पवई नि.प्र.। आगामी 29 जून को ईद-उल-अजहा बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन इस्लाम धर्म में बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है जिसको लेकर मंगलवार को थाना परिसर पवई में तहसीलदार श्रीमती प्रीती पंथी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाने की बात कही गई तथा पर्व को और कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए उपस्थित सभी लोगों के सुझाव भी लिए गए। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, अजय श्रीवास्तव, अरुण नगायच, रंजीत सिंह, निजाम बक्श, आजम खान, पप्पू सहित अधिकारी कर्मचारी, शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण मौजूद रहे।

Created On :   28 Jun 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story