जनसुनवाई: जनसुनवाई से नदारत रहते हैं पटवारी, कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो रहा पाल

जनसुनवाई से नदारत रहते हैं पटवारी, कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो रहा पाल
  • जनसुनवाई से नदारत रहते हैं पटवारी
  • कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो रहा पाल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन की मंशानुसार कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मंगलवार को लोगों की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही जाये और उन्हें मुख्यालय तक न भटकना पडे इस हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिसमें सख्त निर्देश देते हुए पंचायत सचिव, राजेगार सहायक व पटवारी को इसमें उपस्थित रहकर लोगों की समसस्याओं व उनके आवेदन लेकर संबधित विभाग तक पहुंचाना व उनका निराकरण करवाने को कहा गया है लेकिन देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रनवाहा हल्का पटवारी बृजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित किया गया कार्यक्रम

जिसमें आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में हल्का पटवारी ग्राम पंचायत कार्यालय से नदारत रहे और ग्राम के अनेकों लोग ग्राम पंचायत कार्यालय में हल्का पटवारी का इंतजार करते रहे लेकिन वह जनुसनवाई में उपस्थित नहीं हुए। आवेदक अपने-अपने शिकायती आवेदन वापिस लेकर घर लौट गए। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा ज्यादातर सुनवाई में यही रवैया अपनाया जाता है जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर परेशान होना पडता है। लोगों द्वारा कलेक्टर पन्ना से पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है जिससे लोगों को जनसुनवाई का लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।

यह भी पढ़े -विसंगतियों के समाधान के बाद भी अतिशेष शिक्षकों का किया जाये युक्ति-युक्तिकरण, ज्ञापन सौंपकर की मांग

Created On :   28 Aug 2024 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story