- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया में पटवारी संघ ने सौंपा...
सिमरिया में पटवारी संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर सिमरिया तहसील अंतर्गत कार्यरत समस्त पटवारियों द्वारा तहसीलदार सिमरिया को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित एक विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शासन द्वारा पटवारियों को वर्ष १९९८ में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार आज भी वेतन का भुगतान किया जा रहा है जो नीतिगत एवं न्याय संगत नहीं हैं विगत २५ वर्षों से प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में शासन द्वारा किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है एवं विगत कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों एवं राजस्व निरीक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं परंतु पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कहने को तो पटवारी राजस्व विभाग के कर्मचारी हैं परंतु सरकार उनके साथ दोहरी नीति अपना रही है। इसी नीति के विरोध में मध्य प्रदेश के समस्त पटवारियों के साथ पन्ना जिले के सिमरिया तहसील के पटवारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश पटवारी संघ के साथ हड़ताल पर जा रहे हैं। सिमरिया तहसील में पदस्थ पटवारी पूरन लाल एवं बृजेश सोनी ने बताया कि जिले के एवं प्रदेश के समस्त पटवारी शासन के दोहरे रवैये के कारण दिनांक २१ अगस्त २०२३ से जितने भी शासकीय व्हाट्सएप गु्रप बनाए गए हैं उन समस्त गु्रपों से लेफ्ट हो गए हैं एवं दिनांक २३ अगस्त २०२३ से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर 26 तारीख को भोपाल में जिले के समस्त पटवारियों के साथ सिमरिया तहसील के पटवारी भी तिरंगा रैली में शामिल होंगे एवं सरकार को जागृत करने का काम करेंगे। यदि सरकार इसके बाद भी पटवारी संघ की मांगों पर विचार नहीं करती है तो दिनांक २८ अगस्त २०२३ से पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
Created On :   25 Aug 2023 11:38 AM IST