पटवारी तथा तहसील का कम्प्यूटर आपरेटर रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

पटवारी तथा तहसील का कम्प्यूटर आपरेटर रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सागर संभाग की लोकायुक्त टीम ने बुधवार ०९ अगस्त को पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में पदस्थ सदर पटवारी आरोपी रामवतार वर्मा तथा तहसील के कम्प्यूटर आपरेटर भागीरथ सेन को १८ हजार रूपए की रिश्वत देने के मामले में टै्रप कार्यवाही की गई। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि रैपुरा तहसील में कार्य करने वाले अधिवक्त रमेश कुमार प्रजापति द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी पटवारी द्वारा उनके तीन पक्षकारो के बीपएल कार्ड बनाये जाने के कार्य के एवज में २० हजार रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है तथा दो हजार रूपए उसने ले लिए है शिकयतकर्ता की शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक सागर के निर्देश पर आज टीम के साथ पहँुचकर कार्यवाही की गई। आरोपी पटवारी के निवास में शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि देने के लिए योजनानुसार भेजा गया तो पटवारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को फोन कर रकम लेने के की बात कही गई जिसके बाद शिकयकर्ता पटवारी के निवास से २०० मीटर दूर उसके निवास पर पहँुचा गया तो आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर सडक़ पर मौजूद था और उसके द्वारा रिश्वत की रकम १८ हजार रूपए प्राप्त की गई जिसके बाद लोकायुक्त टीम द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर को रंगे हांथ पकड़ा गया साथ ही पटवारी को उसके आवास से पकड़ते हुए दोनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Created On :   10 Aug 2023 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story