- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गजना धरमपुर में भक्तिभाव के साथ...
पन्ना: गजना धरमपुर में भक्तिभाव के साथ पार्थिव शिवलिंग का हो रहा है निर्माण
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। क्षेत्राचंल के गजना धरमपुर स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर में ०५ लाख ११ हजार पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के संकल्प के साथ ही नोवें रूद्र महायज्ञ महारूद्राभिषेक का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। पार्थिव शिवलिंग के निर्माण अभिषेक पूजन में ग्रामीण अंचलो से भक्तगणो की भीड़ उमड़ रही है और सामूहिक रूप से २४ दिसम्बर से नियमित रूप से पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम चल रहा है आयोजन समिति के श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि दिनांक २४ दिसम्बर को ११०० पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ शुरूआत हुई थी।
दिनांक २५ दिसम्बर को ६४ हजार, २६ दिसम्बर को ८४ हजार, २७ दिसम्बर को ९६ हजार, २८ दिसम्बर को ०१ लाख ०५ हजार, २९ दिसम्बर को ०१ लाख ११ हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण का रूद्राभिषेक किया गया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक का आयोजन दिनांक ३१ दिसम्बर को सम्पन्न होगा। अगले दिनांक ०१ जनवरी को पूर्ण आहूति पर दोपहर ०१ बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
Created On :   31 Dec 2023 12:20 PM IST