Panna News: युवाओं ने रक्तदान कर दो महिलाओं को दिया जीवनदान

युवाओं ने रक्तदान कर दो महिलाओं को दिया जीवनदान
  • जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती श्रीमती रातरानी आदिवासी उम्र 47 वर्ष
  • युवाओं ने रक्तदान कर दो महिलाओं को दिया जीवनदान

Panna News: जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती श्रीमती रातरानी आदिवासी उम्र 47 वर्ष निवासी शाहपुर थाना बृजपुर एवं सलेहा के सथानिया निवासी अनिरूद्ध गर्ग की धर्मपत्नि श्रीमती अनूप कुमारी को रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। दोनों परिवार में कोई भी सदस्य रक्त दान करने में सक्षम नहीं थे। पीडित महिला के परिजनों द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गई। जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान का संदेश प्रसारित किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही जानकारी पन्ना शहर में निवासरत हरिहर गर्ग निवासी जैतूपुरा को प्राप्त हुई कि उनके रिश्तेदार को रक्त की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने सरस्वती विद्यालय बराछ में छात्र-छात्राओं को बताए यातायात नियम

वह बिना कोई विलंब किए श्रीमती अनूप कुमारी गर्ग के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे। इसके साथ ही बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी श्रीमती रातरानी आदिवासी को रक्त की कमी थी उनके घर परिवार रिश्तेदार के लोग रक्त देने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद राहुल मिश्रा जो कि गांव के निवासी थे उन्हें जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई वह बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से आदिवासी महिला को रक्तदान किया। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -अमानगंज पुलिस ने ढाबे से जप्त की ३४८ क्वार्टर देशी-अंगे्रजी शराब, आरोपी ढाबा संचालक गिरफ्तार

Created On :   22 Sept 2024 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story