- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- योगी सृष्टि के पालनकर्ता ने अपनी...
Panna news: योगी सृष्टि के पालनकर्ता ने अपनी लीलाओं को करने के लिए हुआ जन्म: पं रामदुलारे पाठक
- श्रीमद् भागवत कथा में हुआ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
- योगी सृष्टि के पालनकर्ता ने अपनी लीलाओं को करने के लिए हुआ जन्म: पं रामदुलारे पाठक
Panna news: नगर के वार्ड क्रमांक 10 में ०७ दिसम्बर से १५ दिसम्बर २०२४ तक जिले के प्रख्यात व्याकरणाचार्य पंडित रामदुलारे पाठक के श्रीमुख से साप्ताहिक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का सुंदर श्रवण पान भक्तों को कराया जा रहा है। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त प्रधान आराक्षक बृजेश तिवारी अपनी धर्मपत्नि व अपने परिजनों के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं। आज की कथा में कथा व्यास से श्री पाठक ने योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भगवान् श्री कृष्ण सबसे बड़े योगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को योग जरूर करना चाहिए। साथ ही श्री पाठक ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की भिन्न-भिन्न अद्भुत कथाओं का अपनी मधुर आवाज में उपस्थितजनों को श्रवण कराया। गौरतलब है कि श्री पाठक अपनी अद्भुत शैली में जिले सहित अन्य जगहों में परमात्मा की कथाओं का सुंदर वर्णन करते चले आ रहे है वह अमानगंज के ग्राम भैंसवाही के निवासी हैं। कथा में आज भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन कथा व्यास द्वारा बहुत ही अलौकिक रूप से किया गया।
यह भी पढ़े -स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश
Created On :   12 Dec 2024 11:33 AM IST