Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया वल्र्ड वेटलैंड डे

छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया वल्र्ड वेटलैंड डे
  • छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया वल्र्ड वेटलैंड डे

Panna News: प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिद्धू सिंह ने बताया कि २५ एमपी बटालियन एनीसीसी छतरपुर के कर्नल नितिन थापा के निर्देशानुसार व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण में विश्व आर्द्रभूमि दिवस जागरूकता रैली २०२५ का आयोजन किया गया। जिसका विषय हमारे सांझा भविष्य के लिए आद्र्रभूमियों का संरक्षण है। वल्र्ड वेटलैंड डे जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट् महाविद्यालय से बस स्टैण्ड तिराहे से होकर अम्बेडकर चौक पन्ना तक स्लोगन एवं पोस्टर के साथ आद्र्रभूमि को बचाने का संदेश दिया गया।

यह विषय सभी लोगों के कल्याण के लिए इन प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए साहसिक कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है जिससे भावी पीढियां आद्र्रभूमियों से लाभ उठा सकें। विश्व आद्र्रभूमि दिवस प्रत्येक वर्ष 02 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिवस 02 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर में आद्र्रभूमि पर कन्वेंशन रामसर कन्वेंशन को अपनाए जाने की याद में मनाया जाता है। वल्र्ड वेटलैंड डे जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता की गई।

Created On :   4 Feb 2025 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story