- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आनंद विभाग द्वारा आयोजित किया गया...
Panna News: आनंद विभाग द्वारा आयोजित किया गया विश्व सहिष्णुता दिवस
- शासकीय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रक्सेहा में
- आनंद विभाग द्वारा आयोजित किया गया विश्व सहिष्णुता दिवस
Panna News: शासकीय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रक्सेहा में दिनांक १६ नवम्बर २०२४ को जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग पन्ना के मार्गदर्शन में जिले की आनंदम टीम द्वारा विश्व सहिष्णुता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रमोद कुमार अवस्थी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर आनंद विभाग पन्ना व कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कुमार, जिला सम्पर्क व्यक्ति आनंद विभाग पन्ना द्वारा की गई। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सुरेश त्रिपाठी एवं संकुल के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकायें और छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
यह भी पढ़े -छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ प्रधानाध्यापक कर रहे हैं खिलवाड़, प्राथमिक शाला फरस्वाहा का मामला
सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की वंदना एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम श्री अवस्थी द्वारा सहिष्णुता सहनशीलता पर प्रकाश डाला गया। परिचय सत्र से शुरूआत भी की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से संवाद कर विपरीत परिस्थियितों में संतुलन एवं धैर्य बनायें रखें। श्रीमती सीता चतुर्वेदी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विचार-विमर्श का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति के दृष्टिकोण गलत सही का मूल्यांकन कैसे करें इस पर चर्चा की गई। निर्मल मिश्रा द्वारा सहिष्णुता सहनशीलता पर प्रकाश डालते हुए अल्प विराम के बारे में बताया जिसके मायध्यम से व्यक्ति सहिष्णुता, सहनशीलता प्राप्त करता है। सुरेश त्रिपाठी आनंदक द्वारा संधारित सत्र लिया एवं लघु नाटिका का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं ने माध्यम से किया गया। अंत में मनोरंजन, खेल एवं गीत गायन, कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य द्वारा आभार एवं समापन किया गया।
यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक
Created On :   18 Nov 2024 11:30 AM IST