Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन
  • स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में
  • विश्व दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन

Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान पन्ना में विश्व दिव्यांगजन दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि विनय श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि सर्वप्रथम मैं आपको विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। यह दिन हमारे समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। दिव्यांगता केवल दृष्टिकोण में है न की क्षमता में है।

यह भी पढ़े -बाइक पत्थर से टकराई दो की मौत एक घायल, पहाडीखेरा मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय में आगे सड़क़ मार्ग में हुआ हादसा

यह कथन हमें यह समझने की प्रेरणा देता है कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न और मूल्यवान हिस्सा हैं। विशिष्ट अतिथि विनय अग्रवाल द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए और कहा गया कि दिव्यांगजन अपनी आत्मबल, दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से यह साबित कर चुके हैं कि किसी भी शारीरिक चुनौती के बावजूद वह समाज के लिए अद्वितीय योगदान दे सकते हैं। रूपेंद्र पटेल द्वारा सम्मान और अधिकार, दिव्यांगजनों को समान अधिकार और अवसर देना हमारा कर्तव्य है जैसी बातें कहीं गईं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को स्वेटर एवं बिस्किट वितरित किए गए।

यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट

Created On :   4 Dec 2024 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story