Panna News: विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
  • रविवार ०1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस
  • विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

Panna News: रविवार ०1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र पवई द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में रेड रिबन लगाकर अधिकारों की राह अपनाए मेरा स्वस्थ्य मेरा अधिकार थीम के आधार पर जागरूकता पखवाडा का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित जन समुदाय को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा एडस के बचाव एवं इसके फैलाव के संबध में बताया गया। इस दौरान सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ, आशा कार्यकर्ता व अन्य लोगों को रेड रिबन लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

यह भी पढ़े -पूर्व सरपंच ने भाई व पुत्र के साथ मिलकर की दादागिरी, खेत में बारी लगा रहे अधेड़ की लाठी डंडों से की पिटाई

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम ०१ दिसम्बर से ०७ दिसम्बर २०२४ तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है इसी क्रम मेंं कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत सिंह भदौरिया खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. अंकित पाण्डेय, आनंद विजय सिंह, सविता रावत, सत्यम खटीक, विनीत, जगदीश, दीक्षा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़े -विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Created On :   2 Dec 2024 12:28 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story