Panna news: महाविद्यालय में मानवधिकार दिवस पर हुई कार्यशाला

महाविद्यालय में मानवधिकार दिवस पर हुई कार्यशाला
  • दुनिया भर में हर साल १० दिसम्बर को मानवधिकार दिवस मनाया गया
  • महाविद्यालय में मानवधिकार दिवस पर हुई कार्यशाला

Panna news: दुनिया भर में हर साल १० दिसम्बर को मानवधिकार दिवस मनाया जाता है यह वह दिन है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष १९४८ मानवधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था इसमें सभी लोगो को मौलिक अधिकार दिए गए है चाहे उनकी पृष्ठ भूमि कुछ भी हो। मानवधिकार दिवस २०२४ की थीम हमारे अधिकारी और हमारा भविष्य अभी है। मानवधिकारी दिवस २०२४ के अवसर पर शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकनंद करियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉॅ.एस.पी.एस परमार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा देवी माँ के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं समक्ष में दीपप्रज्जवलन करते हुए किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि मानवधिकार दिवस हमें मानवधिकारों के महत्व को याद दिलाता है तथा मानवधिकारी संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़े -स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश

समाज में हमारी जिम्मेदारी है कि मानवधिकार के महत्व को बढ़ावा दें। कार्यशाला में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल ने बताया कि मानवधिकारी हमेंं अपने जीवन को स्वतंत्र रूप से जीने, विचारों को व्यक्त करने, समाज में समानता और न्याय का अधिकार देते है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. रजनीश चौरसिया ने बताया कि आज भी हमारे समाज का उल्लंघन हो रहा है महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, बच्चों के साथ होने वाले दुव्र्यव्यहार शोषण धार्मिक भेदभाव मानवधिकार के उल्लंघन के उदाहरण है। कार्यक्रम में डॉ. अरवन्दि मंडेलिया, डॉ. पियूषा शर्मा ने मानवधिकार पर अपने विचार रखे। कार्यशाला में डॉ. सिद्धू सिंह, डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. पुष्पराज चौरसिया व अन्य प्राध्यापक के साथ बड़ी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. पियूषा शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अरविंद मंडेलिया द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश

Created On :   11 Dec 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story