Panna News: सीएम राइज विद्यालय भवन निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरी पाने भटक रहे

सीएम राइज विद्यालय भवन निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरी पाने भटक रहे
  • सीएम राइज विद्यालय भवन निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरी पाने भटक रहे
  • ठेकेदार कर रहा मनमानी, मामला पुलिस तक पहुंचा

Panna News: नगर के बायपास सडक में निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय के भवन में काम करने वाले श्रमिक अपनी मजदूरी का भुगतान पाने परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में कार्य किया गया था जिसके एवज में उनकी बनने वाली मजदूरी पाने वह ठेकेदार के चक्कर काट रहे हैं और ठेकेदार उन्हें केवल तारीख देकर चलता कर रहा है। वहीं अपनी मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से श्रमिक दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है लेकिन अभी भी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है।

जयराम निवासी कल्याणपुर ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें प्रत्येक सप्ताह मजदूरी भुगतान का आश्वासन देकर काम पर रखा था लेकिन सप्ताह बीतने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया और 15 दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया लेकिन जब 15 दिन पूरे होने के बाद भी मजदूरी की राशि नहीं मिली तो चिंता होने लगी और हम लोग ठेकेदार के पास मजदूरी लेने पहुंचे तो उनके द्वारा टालमटोल करते हुए 29 मजदूरों से 19 दिनों तक काम करवा लिया है जिनकी 97 हजार 350 रुपए मजदूरी की राशि मिलना है। सभी मजदूर ने एक साथ इस संबध में सिविल लाइन पुलिस चौकी पुलिस पन्ना पहुंचकर मामले की शिकायत की है और शीघ्र मजदूरी की राशि का भुगतान करवाने की मांग की है लेकिन अभी भी ठेकेदार के द्वारा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान न कर टालमटोल किया जा रहा है।

Created On :   13 Feb 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story