Panna News: श्री रामजानकी मंदिर में महिलाओं ने की कार्तिक मास पूर्ण आहूति का पूजन

श्री रामजानकी मंदिर में महिलाओं ने की कार्तिक मास पूर्ण आहूति का पूजन
  • रैपुरा के श्री रामजानकी मंदिर में
  • महिलाओं ने की कार्तिक मास पूर्ण आहूति का पूजन

Panna News: रैपुरा के श्री रामजानकी मंदिर में महिलाओं ने कार्तिक मास के पूर्ण होने पर पूजन एवं हवन किया। महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक मास पूर्ण होने पर हर वर्ष की भांति पूर्ण आहूति का हवन किया गया है। जिसमें कस्बे की दर्जनों महिलाओं ने भगवान के इस अनुष्ठान में भाग लिया एवं धर्म लाभ उठाया।

यह भी पढ़े -लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद, डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

मंदिर के जीर्णोद्धार कराये जाने की रखी मांग

महिलाओं ने बताया कि यह कस्बे का एक मात्र राम जानकी मंदिर है। जो नगर के लोगों की आस्था का केंद्र है। वर्षों पुराने इस मंदिर में कई दरारों के आने से यह जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। बगल में मंदिर की दीवार में उगे पीपल के पेड़ ने मंदिर को अपनी झद में ले लिया है जिससे कभी भी मंदिर गिर सकता है। महिलाओं ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे कस्बे के एक मात्र श्री रामजानकी मंदिर को बचाने का प्रयास कर इसका जीर्णोद्धार करें।

यह भी पढ़े -गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने महावती पर किया हमला, पैर में घुसाया दांत किसी तरह बची महावत की जान

Created On :   15 Nov 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story