- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मामूली सी बात के विवाद पर महिला के...
Panna News: मामूली सी बात के विवाद पर महिला के साथ मारपीट
- अजयगढ़ थाना के ग्राम लौलास में मामूली सी बात पर
- मामूली सी बात के विवाद पर महिला के साथ मारपीट
Panna News: अजयगढ़ थाना के ग्राम लौलास में मामूली सी बात पर एक ४५ वर्षीय महिला के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया श्रीमती हक्की बाई पति राजू यादव निवासी ग्राम लौलास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके घर के बगल में एक लकड़ी का झकड़ा रखा था जो कि बगल में रहने वाले रविन्दा यादव व राजेश यादव का था इसलिए लकड़ी के झकडे को दोनों के घर के पास रख दिया इसी बात पर दिनांक ०६ जनवरी २०२५ को करीब शाम ०६ बजे झकड़ा रखने को लेकर रविन्दा गालियां देने लगा राजेश भी वही खड़ा था।
मैने गालियां देने से मना किया तो रजिन्दा ने बाल पकड़ कर पटक दिया फिर राजेश की पत्नी फुलवा उर्फ सुशीला आ गई उसने भी डण्डा मारा राजेश यादव गालियां देते रहा और डण्डे से मारपीट करने लगा। चिल्लाने पर आए देवर और परिवार के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद जाते समय तीनों गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध मामला कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   8 Jan 2025 2:30 PM IST