Panna News: जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी: अर्जुन भाई

जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी: अर्जुन भाई
  • प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
  • जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी: अर्जुन भाई

Panna News: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भोपाल क्षेत्रीय मुख्यालय से नशामुक्त भारत अभियान को लेकर आए बी.के. आशीष भाई, बी.के. रामजी भाई, बी.के. अर्जुन भाई और बी.के. गंगा बहिन ने पन्ना जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में नुक्कड नाटकों, प्रेरणादायक सत्रों आदि के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावोंं पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को मादक पदार्थों की लत से मुक्त कर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा देना था। इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गुटखा, सिगरेट, शराब, चरस जैसे मादक पदार्थ मीठे जहर के समान हैं। जो धीमे-धीमे शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाते हैं। बी.के. आशीष भाई ने कहा नशा एक अभिशाप है।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत भंसूडा में बगैर निर्माण कार्य के निकल गई लाखों रूपए की राशि

हमारे बुरे शौक ही हमें बर्बाद करते हैं। इस प्रकार नशा न केवल शरीर को कमजोर करता है बल्कि मानसिक शांति और पारिवारिक सौहार्द को भी नष्ट कर देता है। उन्होंने इस आदत को त्यागने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति विकसित करने पर जोर दिया। बी.के. रामजी भाई ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक अभिशाप है जो जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है। पन्ना ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका बी.के. सीता बहन ने भी नशा मुक्त जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि नशे से बचने के लिए ध्यान और सात्विक जीवनशैली को अपनाना जरूरी है। साथ ही आपने सभी को विद्यालय में आने के लिए एवं ध्यान करने के लिए प्रेरित किया एवं ध्यान के लाभों पर जोर दिया। इस दौरान नेशनल पब्लिक उ.मा. विद्यालय, महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उ.ण्मा. विद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और पुलिस लाइन में चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र आदि स्थानों पर संदेश दिया गया तथा इन संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों और अन्य उपस्थित लोगों ने नशा छोडऩे का संकल्प लिया। पन्ना क्षेत्र में कार्यक्रमों के पश्चात अभियान का स्थानीय सेवा केंद्र में भव्य स्वागत हुआ तथा बहिन जी ने अभियान में आए हुए सभी भाई-बहनों का सम्मान करते हुए अभियान को आगे हेतु शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने सात उपार्जन केन्द्रों का जिम्मा महिला स्वसहायता समूह को सौंपा

Created On :   16 Dec 2024 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story