Panna News: अलाव जलाकर स्वलपाहार से श्री किशोर जी के भक्तों का स्वागत

अलाव जलाकर स्वलपाहार से श्री किशोर जी के भक्तों का स्वागत
  • नव वर्ष 2025 के स्वागत में
  • अलाव जलाकर स्वलपाहार से श्री किशोर जी के भक्तों का स्वागत

Panna News: नव वर्ष 2025 के स्वागत में भगवान श्री जुगल किशोर जी के मंदिर में भगवान के दर्शन कर श्रद्धालु भक्तों ने नए वर्ष का स्वागत किया। दिनभर भगवान श्री जुगल किशोर जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूरे बुंदेलखंड से बड़ी संख्या श्रद्धालु पन्ना पहुंचे कडाके की ठंड में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भी पन्ना नगर के लोग पीछे नहीं थे। पंचम सिंह चौराहे में पार्षद कल्पना देवेंद्र सिंह उर्फ बबलू यादव ने अपने मित्रों के साथ भगवान श्री जुगल किशोर जी की भक्तों का स्वागत किया। कडाके की ठंड में अलाव जलाए और श्रद्धालुओं को चाय और भजिया का वितरण किया। इस दौरान गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा, भाजपा नेता तरुण पाठक, एडवोकेट किशोर श्रीवास्तव, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, अर्जुन मोना शर्मा, कादिर खान, अरविंद सिंह यादव, गोपाल मिश्रा, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा, मनोज शर्मा धामी, मनीष खरे, रिंकू तिवारी, अख्तर खान, इस्माइल खान, ज्ञानेंद्र सिंह यादव, शाहिद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Created On :   3 Jan 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story