- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल...
Panna News: शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान
- शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट
- ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान
Panna News: प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी घरों में नल लगवाया जाना है। इस योजना के तहत देश के शहरों और ग्रामीण इलाकों में जल स्त्रोतों का निर्माण किया जा रहा है और हर घर में पानी पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी घरों में नल लगने के बाद हर व्यक्ति को रोज़ाना 55 लीटर पानी इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी। जिसके तहत पन्ना जिले के पवई एवं शाहनगर के लगभग 135 ग्रामों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था का इंतजाम पवई तेंदुघाट ङेम परियोजना के तहत शुरू कराया जा चुका है और नियमित रूप से लाभ मिल भी रहा है पर खमतरा गांव में इस योजना का लाभ तो दिया गया पर वर्तमान में 5 दिनों से जल निगम की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।
यह भी पढ़े -जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित
हैन्ङपम्पों में लगती है सुबह से लाईन
शासन का उदेश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले पर पंचायत की लापरवाही कहें या फिर विभाग की। लोग इस कडाके की ठंङ में ठिठुरते हुये पानी की तलाश में सुबह तङके ०4 बजे से घर से निकल जाते है और पानी पाने के लिए पूरे दिन परेशान होते रहते हैं।
छ: दिन हो गये नलजल योजना बंद है, पहले तो अच्छे से पानी मिलता है पर अब बंद है। ठण्ड में उठकर पानी लेने जाना पडता है।
नरेश राय, ग्रामीण खमतरा
छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें छोडकर ठण्ड में पानी के जुगाड में यहां-वहां परेशान होना पडता है।
सुनीता सिंह राठौर, गृहणी ग्राम खमतरा
जानकारी यह लगी है क कहीं से पाइप लाइन डैमेज हो गई है काम चल रहा है। पांच दिनों से पानी बंद है समस्या तो पानी की है पर जल्द पानी की सप्लाई शुरू होगी।
यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात
नबाव सिंह, नल सप्लायर खमतरा
चार-पांच दिन से पानी बंद है पहले भी बंद रहा है अब तो बिल्कुल ही नहीं आ रहा है।
द्रोपती बाई, गृहणी खमतरा
सभी से कहकर थक चुके हैं सुनने वाला कोई नहीं हैं। पांच दिन से पानी बंद है। पहले भी हो चुका है पर कोई सुध लेने वाला नहीं हैं।
रमेश सिंह, ग्रामीण खमतरा
पानी तो लगातार पांच दिनों से बंद है। चालू होना चाहिए जरूरी है ठंड का मौसम है। अगर योजना है तो लाभ सभी को मिलना चाहिए।
अशोक चौधरी, पूर्व सरपंच शाहनगर
इनका कहना है
आपके द्वारा मामला प्रकाश में लाया गया है। मैं अभी जानकारी लेता हूं, कल से हर हाल में पानी की सुलभ व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जायेगी।
रोहित मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं शाहनगर
यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात
Created On :   20 Dec 2024 1:05 PM IST