Panna News: विश्व नदीं दिवस पर एनसीसी कैडटों ने धरम सागर तालाब में की सफाई

विश्व नदीं दिवस पर एनसीसी कैडटों ने धरम सागर तालाब में की सफाई

    Panna News: विश्व नदीं दिवस के अवसर पर शहर के धरम सागर तालाब में छत्रशाल महाविद्यालय के एनसीसी कैड्टस ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिद्धू सिंह की अगुवाई में 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के कर्नल निर्देशानुसार तथा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण में धर्म सागर तालाब के परिसर को पॉलिथीन मुक्त किया गया।

    यह भी पढ़े -जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में कला कार्यशाला का समापन व प्रदर्शनी आयोजित

    इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट महाविद्यालय से धरम सागर तालाब तक स्वच्छता रैली में नारों के द्वारा पन्ना को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया तथा जलाशय को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। विश्व नदी दिवस के अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिद्धू सिंह एवं एनसीसी के सीनियर अंडर अफसर निखिल शिवहरे तथा गल्र्स और बॉयज एनसीसी कैडेट्स द्वारा बडी संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

    यह भी पढ़े -शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया, सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा

    Created On :   25 Sept 2024 11:28 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story