- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएचई विभाग द्वारा सुजल शक्ति...
Panna News: पीएचई विभाग द्वारा सुजल शक्ति अभियान के बारे में ग्रामीणों को किया गया जागरूक
- पीएचई विभाग द्वारा सुजल शक्ति अभियान के बारे में
- ग्रामीणों को किया गया जागरूक
Panna News: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शासन की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सुजल शक्ति अभियान का शुभारंभ २८ सितम्बर २०२४ को खण्ड के चयनित ग्रामों रानीगंजपुरवा, रंजोरपुरा, जरधोबा, तारा, छपरवारा, हरीरा, श्यामरडाडा, नयागांव, सुनवारी, जगदीशपुरा, बिरसिंहपुर, तिल्ली, पिपरियादौन, ढैसांई, कल्दा, घुटेही में किया गया। ग्रामीणों में योजना के प्रति स्वामित्व का भाव पैदा करने योजना के सफल संचालन एवं संधारण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं हर घर तक सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इस हेतु लोगों को जागरूक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। सुजल शक्ति अभियान 28 सितम्बर 2024 से ०2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती तक अभियान की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी गई। जिसकी थीम जल हमारा-जीवन धारा की भूमिका एवं अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन की प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित, पन्ना के खिलाडयों ने मारी बाजी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री महेन्द्र सिंह के निर्देशन में समस्त मैदानी अमले द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में अपनी सहभागिताकी। इस दौरान जनपद पंचायत पन्ना से पंचायत समन्वयक बसंत कुशवाहा, संजय सिंह चौहान, रफीक मोहम्मद, पीएचई से सब इंजीनियर ए.के. अवस्थी, हरगोविन्द गुप्ता, कौशलेन्द्र गर्ग, राज पाठक, ए.के. चौबे, प्रकाश चतुर्वेदी, अभिषेक गुप्ता, रामश्री तिवारी, विभा रावत, गिरिजा गुप्ता, रमेश, शालिनी, जीतेन्द्र बागरी, अनिरूद्ध चौरसिया शामिल रहे। अभियान के सफल क्रियान्वयन में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्व-सहायता समूह, गैर सरकारी संगठन नेहरु युवा केंद्र, जन अभियान परिषद राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य विभागों के सम्मिलित प्रयासों से अभियान की सफलता की ओर अग्रसर होगा। वहीं जल जीवन मिशन से निशा परिहार, मयंक गोयल, संदीप सतनामी शामिल रहे। अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त मैदानी अमले को अभियान के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया। आज के अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पीएमयू का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े -भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन
Created On :   30 Sept 2024 5:24 PM IST