- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के...
Panna News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन
- पन्ना जिले के ग्राम भसूड़ा के ग्रामवासी मंगलवार को
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन
Panna News: पन्ना जिले के ग्राम भसूड़ा के ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में एक आवेदन पत्र सौपा जिसमें उल्लेख किया गया ग्राम भसूड़ा के मजरा गेरूआ जो आज से लगभग ५० वर्षो से के पूर्व से बसा हुआ है जिसमें समस्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवार निवासरत है। यहां आज भी आवागमन हेतु रास्ता नहीं है जिससे रहवासियों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता हैै।
यह भी पढ़े -शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
ग्राम में माध्यमिक शाला भी संचालित है। ग्राम से मुख्य मार्ग लगभग २ किलोमीटर पन्ना-पहाडीखेरा पीडब्ल्यूडी सडक़ है। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए प्रधानमंत्री सडक़ स्वीकृत हुई है जिसके निर्माण कार्य हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी, ठेकेदार आए जिसमें शिवदयाल वर्मा पिता सुखलाल वर्मा के द्वारा कार्य में विरोध उत्पन्न किया गया और कहा गया कि यह मेरे पट्टे की आराजी है यहां से सडक़ का निर्माण नही होगा। ग्रामवासियों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि इसमें विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उचित कार्यवाही करवाई जाये जिससे बस्ती के लोगों को मार्ग सुलभ हो सके।
यह भी पढ़े -२८ वर्ष बाद मजदूरी कर परिवार वापिस लौटा तो पता चला कि उसकी जमीन पर बन गया स्टाप डेम
Created On :   13 Nov 2024 11:38 AM IST