Panna News: ग्रामीणें को विद्युत विभाग का झटका, लोगों को मिले भारी-भरकम बिल

ग्रामीणें को विद्युत विभाग का झटका, लोगों को मिले भारी-भरकम बिल
  • ग्रामीणें को विद्युत विभाग का झटका
  • लोगों को मिले भारी-भरकम बिल

Panna News: वर्षों से मोहन्द्रा क्षेत्र में विद्युत विभाग पर पक्षपात के आरोप लगते आ रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कभी इन शिकायतों की गहन जांच नहीं की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि छुटभैया नेताओं, दबंगों की सिफारिशों द्वारा की गई बिजली खपत का बोझ भोले-भाले ग्रामीणों पर डाला जाता है। ताजा मामला आदिवासी मोहल्ले में रहने वाले मुन्ना प्रजापति का है जो पिछले तीन महीनों से हर महीने करीब दो हजार का बिजली बिल चुका रहे हैं। उनके खपरैल मकान में केवल कुछ पंखे और बल्ब है।

मुन्ना प्रजापति ने चिंता जताते हुए कहा ठण्डियों के कारण पंखे बंद हैं केवल बल्ब जल रहे हैं फिर भी 300 यूनिट बिजली खपत कैसे हो रही है। पिछले महीने जब उनका दो हजार का बिल आया तो उन्होंने सिमरिया स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारियों ने मीटर बदलवाने का आश्वासन दिया। मीटर बदलने के बाद भी इस माह उन्हें लगभग 23 सौ रुपये का बिल मिला है। मुन्ना प्रजापति का कहना है कि उनके परिवार का गुजारा मजदूरी और मिट्टी के बर्तन बेचने से चलता है। इस महंगाई के दौर में ०2 हजार का बिजली बिल भरना हमारी क्षमता के बाहर है। घर का खर्च कैसे चलाएं उन्होंने सवाल उठाया।

विभागीय लापरवाही पर ग्रामीणों की नाराजग़ी

मोहन्द्रा के कई ग्रामीण भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग लोगों के मीटर चेक नहीं होते और उनके बिल नाममात्र के आते हैं। वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं को बेवजह अधिक बिल भरना पड़ता है। बिजली विभाग की लापरवाही और भेदभावपूर्ण रवैये ने मोहन्द्रा के ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। अगर इस ओर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो भोले-भाले ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है।

इनका कहना है

संबंधित का मीटर खराब रहा होगा इसलिए एवरेज बिल आया होगा।

कुमारेश मिस्त्री, जूनियर इंजीनियर विद्युत वितरण केंद्र सिमरिया

Created On :   1 Feb 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story