Panna News: बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तरीय दल गठित

बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तरीय दल गठित
  • आगामी देवउठनी एकादशी 2024
  • बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तरीय दल गठित

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने आगामी देवउठनी एकादशी एवं अन्य विवाह मुहूर्त में सामूहिक विवाह के दौरान बाल विवाह की संभावना के दृष्टिगत निगरानी और रोकथाम के लिए ग्राम व वार्ड स्तरीय दल का गठन किया है। दल में सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि बतौर सदस्य पंच, शिक्षक, पंचायत सचिव, एएनएम व आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह एवं शौर्या दल के सदस्यए आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति तथा एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हैं। दल द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं तथा 21 वर्ष से कम उम्र के बालकों के विवाह की निगरानी की जाएगी। साथ ही बाल विवाह पाए जाने पर इसे रोकने की कार्यवाही भी करेगी।

यह भी पढ़े -शहर में चार दिन में एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल, खुलेआम घूम रहे है कुत्तों के झुण्ड, जिसमें पागल कुत्ते भी शामिल

Created On :   9 Nov 2024 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story