Panna News: साप्ताहिक बाजार की भीड से निकलते हैं वाहन, बन सकते हैं हादसे का कारण

साप्ताहिक बाजार की भीड से निकलते हैं वाहन, बन सकते हैं हादसे का कारण
  • साप्ताहिक बाजार की भीड से निकलते हैं वाहन
  • बन सकते हैं हादसे का कारण

Panna News: कोरोना महामारी के समय वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बस स्टैण्ड में शुरू हुआ साप्ताहिक रूप से यहां स्थाई रूप से लगने लगा है। पूर्व में स्थानीय पुलिस, प्रशासन व पंचायत ने मिलकर यहां से बाजार हटवाने का प्रयास किया लेकिन एक से दो सप्ताह बाद नतीजा सिफर ही साबित हुआ। मुख्य मार्ग और बस्ती की सडक और दुकान होने के कारण यहां पर्याप्त जगह नहीं हैं। जिस कारण यहां थोडी सही भीड में ही पैर रखने के लिए जगह नहीं होती है।

पूर्व में कई बार यहां दोपहिया और चारपहिया वाहन से छुटपुट हादसे भी हो चुके है लेकिन जिम्मेदार लोग कई सबक सीखने को तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी नुमाईंदे किसी और गंभीर हादसे के इंतजार में हैं। अगर जिम्मेदार बाजार नहीं हटवा पा रहे तो कम से कम शनिवार के दिन बस स्टैण्ड चौराहे से लेकर ग्रामीण बैंक तक यातायात बैरिकेट लगवाकर दो पहिया, चारपहिया वाहनों पर रोक तो लगवा ही सकते हैं।

Created On :   16 Feb 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story