- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेना में पदस्थ सूबेदार द्वारा ग्राम...
Panna News: सेना में पदस्थ सूबेदार द्वारा ग्राम में आयोजित की जायेगीं विभिन्न खेल प्रतियोगतायें
- सेना में पदस्थ सूबेदार द्वारा ग्राम में
- आयोजित की जायेगीं विभिन्न खेल प्रतियोगतायें
Panna News: ग्राम पंचायत दनवारा निवासी सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अपने ग्राम में कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं। उनके द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है जिनके घर में बेटियां जन्म लेतीं हैं चाहे वह किसी भी समाज का हो श्री तिवारी द्वारा उसको ५ हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है एवं कक्षा १०वीं एवं १२वीं में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक आने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में १० हजार रूपए प्रत्येक बच्चे को दिए जाते हैं। इस वर्ष से श्री तिवारी ने अपने ग्राम में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स १०० मीटर रेस, २०० मीटर रेस, ४०० मीटर, ८०० मीटर, १६०० मीटर व ५००० मीटर रेस सहित ऊंची कूंद, लंबी कूंद, गोला फेंक, वजन फेंक, बालीबाल, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी जैसी प्रतियोगितायें शामिल हैं।
इन प्रतियोगिताओं में जो भी उत्कृृष्ट प्रदर्शन करेगा उसे पुरूस्कृत किया जायेगा। श्री तिवारी का कहना है जो भी बच्चे खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा एवं जो भी बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा जिससे बच्चे अपना भविष्य खेल प्रतियोगिताओं में आगे बना सके। उनके द्वारा कोविड के दौरान भी प्रधानमंत्री फंड में डेढ लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई थी। वह अपने गांव में हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करते हैं। इस वर्ष वह अपने ग्राम के सभी सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
Created On :   9 Jan 2025 1:11 PM IST