Panna News: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम बनौली में की कुआंताल जलाशय की सफाई

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम बनौली में की कुआंताल जलाशय की सफाई
  • जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम बनौली में
  • की कुआंताल जलाशय की सफाई

Panna News: शासन के निर्देशानुसार आगामी तीन माह तक संचालित होने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों पर जल स्त्रोतों की साफ.-सफाई और संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा आमजनों से अभियान में भागीदारी की अपील की गई। अभियान अंतर्गत रविवार को जल संसाधन संभाग पन्ना तथा केन-बेतवा संभाग क्रमांक-1 पवई के तत्वाधान में ग्राम बनौली स्थित कुआंताल जलाशय की साफ.-सफाई और संरक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित आमजनों ने भी उत्साहपूर्वक श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवगांव में जिला पंचायत सदस्य रचनादेवी पटेल एवं सरपंच पुष्पादेवी कोंदर ने ग्रामवासियों की सहभागिता से कलश यात्रा निकाली और जल संरक्षण एवं इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। ग्राम पंचायत भसूडा में अभियान के शुभारंभ पर ग्रामवासियों के सहयोग से रैली निकाली गई। इसी तरह शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महगवां सरकार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्राचीन तालाब के घाट की सफाई की। पवई की ग्राम पंचायतों में भी तालाबों से जलकुंभी एवं कचरा निकाला गया। नगर परिषद अजयगढ की अध्यक्ष सीता गुप्ता द्वारा हजूरी तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया।


Created On :   1 April 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story