- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ३-आर के तहत नेकी की दीवार में थैला...
Panna News: ३-आर के तहत नेकी की दीवार में थैला बैंक, पुस्तक, बर्तन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध, नेकी की दीवार का किया गया शुभारंभ
- ३-आर के तहत नेकी की दीवार में थैला बैंक, पुस्तक, बर्तन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध
- नेकी की दीवार का किया गया शुभारंभ
Panna News: नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले ने 3-आर रिड्यूज, रियूज व रिसाइकिल सिद्धांत में रीयूज के अंतर्गत नेकी की दीवार थैला बैंक, पुस्तक बैंक, बर्तन एवं खिलौना बैक, जूता बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व सीएमओ एवं कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ डी.डी. तिवारी ने नेकी की दीवार बर्तन एवं खिलौना बैंक, थैला बैंक, जूता बैंक, पुस्तक बैंक की उपयोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहवासी संघ, स्वसहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से संचालित करने का सुझाव दिया उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैंकों के माध्यम से सभी घरो में अतिरिक्त रखी हुई सामग्री का उचित उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नेकी की दीवार के अंतर्गत जिनके पास अतिरिक्त कपडे, पुस्तकें, खिलोने, जूते चप्पल, थैले या अन्य सामग्री रखी है वह इसे यहाँ जमा करा सकते है और जिन्हें इनकी जरुरत है वे यहाँ से ले जा सकते है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद योगेन्द्र सिंह बुन्देला एवं समाजसेवी नीरज लोधी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले के साथ जरुरतमंदों को कपडे, खिलौने, जूते, पुस्तक सामग्री का वितरण किया। सगुन स्वसहायता एवं बचत साख समूह और हर्ष स्वसहायता समूह ने नेकी की दिवार एवं उपरोक्त बैकों के संचालन का दायित्व संभालने की जिम्मेदारी ली तथा सामूदायिक संगठक अरूणा अवस्थी व सहीदन खान को देखरेख एवं संचालन का जिम्मा सौंपा गया। नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे ने नगरवासियों से अपील की कि नेकी की दीवार एवं उपरोक्त बैंकों को संचालित करने के लिए पुरानी सामग्री शहर के वार्ड क्रमांक २4 में संचालित नेकी की दीवार बैंक में जमा करावे ताकि जरुरत मंद इस योजना का लाभ ले सके इस अवसर पर गरम कपडों, पुस्तकों, पुराने खिलौने सहित अन्य सामग्री को जरूरतमंदों को दिया जा सकता है। स्वच्छता प्रभारी वीरेन्द्र चौरसिया एवं बृजेन्द्र सिंह यादव ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वह बाजार जाते समय कपडे के थैले का उपयोग करें तथा 120 माईक्रोन से कम की पॉलीथीन का उपयोग न करें।
स्वसहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण
स्वसहायता समूहों को स्वच्छता से जोडने तथा उन्हें कार्य का पारिश्रमिक दिलाने के संबंध में पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.डी. तिवारी ने समूहों को कचरा पृथककरण एवं होम कम्पोस्टिंग तथा आरआरआर केन्द्र संचालन का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में ज्ञान विश्वकर्मा, उत्तरा विश्वकर्मा, सिद्धी गोस्वामी, अरविंद साहू, आर.एस.् लोधी ने सहभागिता की। गणमान्य नागरिकों ने आरआरआर सेंटर में पुरानी सामग्री दान दी। यहॉ से जरूरत मंदों को उपरोक्त सामग्री तथा पुस्तक बैंक से छात्रों को पुरानी पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह केन्द्र संचालित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अघिकारी ने बताया कि स्थाई आरआरआर केन्द्र छत्रसाल पार्क में स्थाई रूप से संचालित किया जायेगा।
Created On :   3 Jan 2025 5:37 PM IST