Panna News: जानवरों द्वारा भूसा खाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट, दो घायल

जानवरों द्वारा भूसा खाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट, दो घायल
  • जानवरों द्वारा भूसा खाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट
  • दो लोग बुरी तरह हुए घायल

Panna News: अजयगढ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवराभापतपुर के ग्राम थरके पुरवा में जानवरों के द्वारा भूसा की सानी खाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला सहित एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लीला यादव अपने घर के सामने बनी हौदी पानी भरने की टंकी में दिन के करीब 1 बजे जानवरों के लिये सानी बना रही थी तभी अचानक गांव में ही रहने वाले दशरथ यादव के जानवर भी वहीं से गुजरे और भूसा की सानी बना रही लीला की होदी से भूसा खाने लगे जिसे मना करने पर दशरथ के द्वारा महिला से गाली-गलौंच करना प्रारंभ कर दिया गया।

यह भी पढ़े -फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज

इसके बाद छुटाई यादव कुल्हाडी लेकर जबकि काजू व कुलदीप यादव डंडा लेकर आ गए और सभी गालियां देते हुए लीला यादव उम्र 38 वर्ष के साथ मारपीट करने लगे। पत्नि के रोने की आवाज को सुनकर पति अशोक पिता बद्री यादव उम्र 40 वर्ष मौके पर पहुँच गया और मारपीट के लिए मना करने पर छुटाई यादव के द्वारा कुल्हाडी का वार अशोक के ऊपर कर दिया जिसमें अशोक के द्वारा हांथ लगाकर रोका गया जिससे दाहिने हाथ की अंगुली कट गई इसके बाद काजू यादव ने पीछे से बांये हाथ की कलाई में डंडा मार दिया और फिर भी वह डंडे मारते रहे। मेरे द्वारा चिल्लाने पर रमेश यादव व अन्य लोग वहां आये और बीच बचाव किया जिसके बाद इन सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गए।

यह भी पढ़े -पशु आहार से लोड ट्रक हुआ चोरी, दो घण्ट के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक व उसमें लोड पशु आहार बरामद

Created On :   20 Dec 2024 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story