- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जादू-टोना की आड लेकर ठगी करने वाले...
Panna news: जादू-टोना की आड लेकर ठगी करने वाले गिरोह के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
- जादू-टोना की आड लेकर ठगी करने वाले गिरोह के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
- मामले का एक आरोपी अभी भी फरार
Panna news: जादू-टोना की आड लेकर लोगों से उनकी रकम को दोगुना करके ठग किये जाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पन्ना जिले की सिमरिया थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक संदीप दीक्षित द्वारा फरियादी के साथ १ लाख ४७ हजार रूपए की धोखाधडी करने के मामले में पूर्व में खुलासा किया जा चुका था। जिसमें पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। शेष तीन आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। मामले में दो फरार आरोपियों को सिमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक २४ अक्टूबर २०२४ को फरियादी द्वारा थाना सिमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि पांच आरोपियों द्वारा जादू-टोना करके पैसा दोगुना करने का भरोसा देकर तंत्र-मंत्र करने का ढोंग करके उससे १ लाख २० हजार रूपए ठग लिये हैं। फरिय़ादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात 05 आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था ।
यह भी पढ़े -लोगों को डरा-धमका रहे युवक को पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को पूर्व में दिनांक २६ अक्टूबर २०२४ को गिरफ्तार किया जा चुका है मामले के शेष तीन आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों के संबंध में लगातार तलाश पतारसी की गई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी दी गई। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार 02 संदेही व्यक्तियों राहुल सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र ३३ वर्ष निवासी कुंवरपुर व अरविन्द पिता मुलायम सिंह उम्र २४ वर्ष ग्राम कुंवरपुर चौकी मोहन्द्रा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से ठगे गये नगद 62900 रूपये जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़े -सप्ताह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी के लिए दो दिन लगेगा शिविर
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोहन्द्रा सन्तोष सिंह यादव, प्रधान आरक्षक रवि पाठक, ईदुल बक्स, अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल पटेल एवं नंदू का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Created On :   11 Dec 2024 11:57 AM IST