Panna News: आदिवासी दलित क्रांति सेना ने सिमरी पौडी में किया क्रांति का आगाज, जेल भरो आंदोलन व पदयात्रा करने ली शपथ

आदिवासी दलित क्रांति सेना ने सिमरी पौडी में किया क्रांति का आगाज, जेल भरो आंदोलन व पदयात्रा करने ली शपथ
  • आदिवासी दलित क्रांति सेना ने सिमरी पौडी में किया क्रांति का आगाज
  • जेल भरो आंदोलन व पदयात्रा करने ली शपथ

Panna News: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आदिवासी दलित क्रांति के बैनर तले रैपुरा तहसील के अंतर्गत सिमरी पौड़ी में 1 जनवरी 2025 को सभा आयोजित कर नया वर्ष मनाया। जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी दलित वर्ग एकत्रित होकर आगामी आंदोलन के संबंध में चर्चा हुई तथा सभी ने एक सुर में हांथ उठाकर शपथ ली। जानकारी हो कि विगत 5 माह से वन अधिकारों को लेकर आंदोलन हो रहे हैं। आदिवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि हम आगामी समय में जेल भरो आंदोलन, पदयात्रा की योजना बना रहे हैं। जिसको लेकर सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन संयोजक के.पी. सिंह बुंदेला रहे जिन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन कुंम्भकरणी नींद में सो रहा है वन अधिकार नियम का पालन पन्ना जिले में नहीं हो रहा जिसको लेकर आगामी समय में बड़ी से बड़ा आंदोलन होगा और प्रशासन को घेरा जाएगा।

श्री बुंदेला द्वारा कहा गया कि शाहनगर की एसडीएम आदिवासी वर्ग को रिझाने का काम कर रही हैं उन्होंने बताया कि शाहनगर क्षेत्र के पगरी गांव में वन विभाग द्वारा जेसीबी चलाकर फसल को कुचला गया न्याय मिलने की गुहार लगाकर एसडीएम शाहनगर को लगातार आंदोलन के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है विगत समय पूर्व गजन्दा पंचायत में ग्राम पंचायत को घेरकर रेंजर श्री शिवहरे का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व आंदोलन खत्म हो तहसीलदार शाहनगर ने एसडीएम को आंदोलन के समय फोन लगाकर जानकारी ली कि आंदोलन नहीं टूट रहा है आप पगरी ग्राम की जांच काराएं। जिस पर एसडीम ने फोन पर जवाब दिया जांच हो चुकी है कार्यालय आकर जांच रिपोर्ट ले सकते हैं जो झूठ साबित हुई ना कोई जांच हुई न ही पगरी के आदिवासियों को सहायता प्रदान की गई आंदोलन को खत्म करने की एक सजिश साबित हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा ०1 जनवरी उड़ीसा में वन अधिकार को लेकर 30000 आदिवासियों का हाट में मिलिट्री फोर्स ने गरीबों की शहादत की थी। जिस पर श्री ठाकुर द्वारा एक 1 मिनट का मौन धारण कराया गया व श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता मृदुल अग्रवाल रैपुरा रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी आने वाले समय में किए जाने वाले आंदोलन के संबंध में श्री अग्रवाल द्वारा शपथ दिलाई गई पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया उनके साथ एक दर्जन साथियों ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में कल्दा, पहाड़ीखेड़ा एवं पवई क्षेत्र विधानसभा के सैकड़ों आदिवासी दलित वर्ग एकत्रित रहा जिसमें सभी जाति वर्ग का सहयोग मिलने की आशा है। इस दौरान भारत के महामहिम राष्ट्रपति को तहसीलदार रैपुरा के माध्यम ज्ञापन भी दिया गया।

Created On :   3 Jan 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story