- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अनमोलन आरसीएच पोर्टल के नए वर्जन का...
Panna News: अनमोलन आरसीएच पोर्टल के नए वर्जन का प्रशिक्षण आयोजित

- नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन हेतु
- अनमोलन आरसीएच पोर्टल के नए वर्जन का प्रशिक्षण आयोजित
Panna News: नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन हेतु अनमोल आरसीएच के नवीन संस्करण 2.0 को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किया गया है। अनमोल आरसीएच पोर्टल एक डिजिटल प्लेआटफार्म है जो गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रेकिग और प्रबंधन को आसान बनाता है। निरंतरता के क्रम में जिला प्रशिक्षण केन्द्र व स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ, एएनएम, सीएचओ सहित बीपीएमए डाटा एंट्री ऑपरेटर का नवीन अनमोल आरसीएच पोर्टल, मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि विगत माह पोर्टल के राज्य स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सीपीएचसी सलाहकार, जिला एमएंडई अधिकारी को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। राज्यं स्तरीय निर्देशानुसार जिले के मैदानी कार्यकर्ताओं, विकासखण्डर स्तरीय कर्मचारियो एवं जिला स्ततरीय अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण निर्धारित संख्यात में बैच बनाकर सम्पन्न किये जा रहे है। मातृ एवं शिशु मृत्युक दर में कमी लाने के उद्देश्य से विकसित किया गया यह पोर्टल एक महत्वंपूर्ण पहल है। पोर्टल के नवीन संस्करण में गर्भवती महिलाओं ंके पंजीकरणए हाई रिस्क, गर्भवती महिलाओ की पहचान, प्रसव संबंधी रिकार्ड, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंधी एंट्री की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। जिससे प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जिले व राज्य स्तर से प्रभावी निगरानी की जा सके।
Created On :   2 April 2025 12:41 PM IST