Panna News: श्री प्राणनाथ बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था चरमराई, जाम बना यात्रियों के लिए सिरदर्द

श्री प्राणनाथ बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था चरमराई, जाम बना यात्रियों के लिए सिरदर्द
  • श्री प्राणनाथ बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था चरमराई
  • जाम बना यात्रियों के लिए सिरदर्द
  • स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से बढ़ी समस्याएं सुधार के लिए आवाज बुलंद

Panna News: शहर के श्री प्राणनाथ बस स्टैण्ड में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ा गई है। यहां पर दिनभर यात्री बसों और ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम लगना आम बात हो गई है। इस समस्या के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की अनदेखी और यातायात प्रबंधन की कमी से स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

यात्रियों का बुरा हाल

बस स्टैंड पर जाम के चलते यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। खासतौर पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओंं तथा कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सुमन तिवारी का कहना है सुबह का समय जाम के कारण बर्बाद हो जाता है। कई बार स्कूल की बसें भी फंस जाती हैं जिससे बच्चों को परेशानी होती है। एक अन्य यात्री दीपक शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड पर बसों के खड़े होने का कोई निर्धारित स्थान नहीं है। बस चालक जहां मन होता है वहीं बस लगा देते हैं। इससे राहगीरों और यात्रियों के लिए हालात गंभीर बन गये हैं।

छोटा पड़ गया बस स्टैंड

श्री प्राणनाथ बस स्टैंड की स्थिति शहर की बढ़ती आबादी के अनुपात में अब अपर्याप्त साबित हो रही है। यहां यात्री बसों और ऑटो के लिए कोई निश्चित पार्किंग व्यवस्था नहीं है। बस स्टैंड का क्षेत्रफल सीमित होने के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया है जो जाम की मुख्य वजह बन रहा है। बस चालक रामपाल ने बताया कि बस स्टैंड में जगह की कमी है। अगर हमें सवारियों को छोडऩा है तो मजबूरन बीच सडक़ पर बस खड़ी करनी पड़ती है इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल

इस समस्या को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में कई बार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यातायात विभाग भी स्थिति सुधारने के लिए अब तक कोई प्रभावी योजना नहीं बना पाया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हमने कई बार प्रशासन से अपील की है कि बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारी जाए लेकिन हर बार हमें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है कि बस स्टैंड का विस्तार किया जाए और वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल बनाया जाए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती की भी मांग उठ रही है जिससे यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके। अब देखना यह है कि प्रशासन कब इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकलता है।

Created On :   29 Jan 2025 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story