Panna News: ओव्हरलोड ऑटो, ई-रिक्शा व बिना परमिट की बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

ओव्हरलोड ऑटो, ई-रिक्शा व बिना परमिट की बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • ओव्हरलोड ऑटो, ई-रिक्शा व बिना परमिट की बसों पर
  • यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Panna News: यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में एक ऑटो चालक द्वारा क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बैठाये जाने पर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर 5000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा बिना परमिट के बस चलाते पाये जाने वाले चालक के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। ऑटो चालक को हिदायत दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। साथ ही वाहन के सम्पूर्ण दस्तावेज जैसे की फिटनेस, बीमा, परमिट, ड्राइविंग लाईसेंस सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज सही हालत मेंं रखने को कहा गया।

यह भी पढ़े -नहर के लीकेज होने से नदी में जा रहा है तालाब का पानी, चार दिन से चौबीस घंटे बहकर बर्बाद हो रहा है सिंचाई के लिए तालाब से छोड़ गया पानी

Created On :   30 Nov 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story