Panna News: जल संकट से उबारने के लिए वन क्षेत्र में कराया गया झिरिया निर्माण, प्राणियों को भी सुगमता से मिल रहा है पीने का पानी

जल संकट से उबारने के लिए वन क्षेत्र में कराया गया झिरिया निर्माण, प्राणियों को भी सुगमता से मिल रहा है पीने का पानी
  • जल संकट से उबारने के लिए वन क्षेत्र में कराया गया झिरिया निर्माण
  • प्राणियों को भी सुगमता से मिल रहा है पीने का पानी

Panna News: गर्मियों के दिनों में पानी की संकट से ग्रामवासियों को उबारने के लिए वन विभाग ने सराहनीय कार्य किया है। यह पूरा क्षेत्र पानी की कमीं के चलते दूर-दूर से पानी लाने के लिए परेशान होते हैं। यह स्थिति जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम दहलान चौकी की है जहां पर वन क्षेत्र लगा हुआ है ओर जंगल में एक ऐसी पानी की झिर है जो साल के बारह मास बहती रहती है जिसमें दहलान चौकी गांव के लोग अपने उपयोग के लिए पानी लाते हैं लेकिन जंगली पहाडों से बहने वाले पानी को भरने में उन्हें काफी समय लगता था। इस कारण से गांव वालों की सुविधा के लिए उत्तर वनमण्डल के विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के रेंज ऑफिसर नितिन राजौरिया के द्वारा एक झिरिया का निर्माण करवा दिया है ताकि पहाडों से आने वाले पानी का भराव उसमें हो सके और वहां पानी भरने के लिए आने वाले ग्रामवासी अपने-अपने डिब्बों, बल्टियों में बगैर समय गंवाये पानी भर सके।

यह भी पढ़े -प्रबंध संचालक ने जल जीवन मिशन की प्रगति का लिया जायजा

टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ चुकी है बाघों के अलावा अन्य वन्य प्राणियों की अधिकता है अभी काफी दिनों से दहलान चौकी, खजरी कुडार क्षेत्र में राहगीरों व गांव वालों ने बाघों की चहलकदमी भी देखी गई है और राहगीरों व गांव वालों ने बाघों की चहल कदमी भी देखी गई है और यही वन्य प्राणी जंगलों में पानी की उपलब्धता नहीं होती है तो वह उसकी तलाश में गांव की ओर भागते हैं जिससे कई बार लोगों के ऊपर हमले व वन्य प्राणियों के शिकार के मामले सामने आते हैं लेकिन अब जंगल के अंदर झिरिया बन जाने से उसमें पानी का भराव होने से वन्य प्राणियों की सुगमता से पानी भी मिलेगा जिससे उन्हें जंगल के बाहर नहीं जाना पडेगा।

यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक

इनका कहना है

वन क्षेत्र में प्राकृतिक झिर से रिसने वाले पानी को सहजने के लिए वन विभाग के माध्यम से पक्की झिरिया का निर्माण किया गया है। वन क्षेत्र के वन्य प्राणी गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश न करें ताकि वन्य प्राणी मानव संघर्ष की स्थिति निर्मित न हो सके।

नितिन राजौरिया, वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज उ.व.मं. पन्ना

यह भी पढ़े -श्यामगिरि पहुंचे कलेक्टर, मुर्गीपालन गतिविधि से जुडी महिलाओं से किया संवाद

Created On :   18 Nov 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story