Panna News: टीकाराम विश्वकर्मा को सेवानिवृृत्ति पर दी गई विदाई

टीकाराम विश्वकर्मा को सेवानिवृृत्ति पर दी गई विदाई
  • पवई विकासखंड के संकुल केंद्र कृष्णगढ अंतर्गत
  • टीकाराम विश्वकर्मा को सेवानिवृृत्ति पर दी गई विदाई

Panna News: पवई विकासखंड के संकुल केंद्र कृष्णगढ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिपरियादौन में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ टीकारम विश्वकर्मा को विद्यालय परिसर में गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने लगभग 38 वर्षों तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया। कार्यक्रममें उपस्थित अतिथीगणों, गणमान्य नागरिकों के द्वारा फूलमाला पहनाकर उनका आत्मीयता के साथ सम्मान किया। इस विदाई कार्यक्रम में सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत पिपरियादौन, रोजगार सहायक उमाशंकर पाठक, बीईओ हुकुम सिंह यादव, सहायक बीईओ रामभुवन बागरी, बीआरसीसी श्री रावत, लेखपाल रामभगत द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी, रफीक हुसैन खान शिक्षक सहित विद्यालयीन स्टाफ , ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएंं मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Created On :   13 Jan 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story