- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पनारी के बीएसएनएल टावर से तीन...
Panna News: पनारी के बीएसएनएल टावर से तीन रेक्टीफायर चोरी
![पनारी के बीएसएनएल टावर से तीन रेक्टीफायर चोरी पनारी के बीएसएनएल टावर से तीन रेक्टीफायर चोरी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401495-.webp)
- बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पनारी में
- पनारी के बीएसएनएल टावर से तीन रेक्टीफायर चोरी
Panna News: बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पनारी में प्राथमिक शाला के सामने स्थित बीएसएनएल टावर के नीचे एसएमपीएस में बैटरियों को चार्ज करने के लिए लगे ०७ नग रेक्टीफायर में से ०३ नग रेक्टीफायर अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बृजपुर थाने में नेक्सजेन कंपनी भोपाल अंडर मुख्यालय बीएसएनएल कार्यालय अजयगढ चौराहा में कार्यरत उपयंत्री आशुतोष द्विवेदी पिता शिवप्रसाद द्विवेदी उम्र २७ वर्ष निवासी रौड़ थाना सिंहपुर जिला सतना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मेरे नियंत्रण मेें कंपनी की ओर से बीएसएनएल के टावरो में मेटिनेंस का कार्य कंपनी को सतना एवं पन्ना जिले में मिला है। वह मेटिनेंस का काम करता है पन्ना जिले में बीएसएनएल का टावर पनारी ग्राम स्थित प्राथमिक शाला के सामने लगा है।
जिसके संचालन के लिए टावर के नीचे एसएमपीएस है जिसमें ०७ नग रेक्टीफायर बैटरियों को चार्ज करने एवं विद्युत करण्ट को मैनटैन करने हेतु टावर निर्माण के समय लगाए गए थे। जिनकी देखरेख के लिए कंपनी की ओर से अस्थाई केयरटेकर रविन्द्र सिंह गौड़ निवासी पनारी उम्र २० वर्ष को लगाया गया था जिसके द्वारा दिनांक १६ दिसम्बर २०२४ को मोबाइल से तीन रेक्टीफायर के गायब होने की जानकारी दी गई तो उसी दिन मैने जाकर चेक किया जो ०३ नग रेक्टीफयर यंत्र गायब मिलें। जिनका पता किया नही मिलें। कोई अज्ञात चोर दिनांक २८ नवम्बर २०२४ से १६ दिसम्बर २०२४ के बीच टावर के नीचे एसएमपीएस से निकालकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 Feb 2025 11:17 AM IST