- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन...
Panna News: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल
- सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल
- अज्ञात वाहन की ठोकर से कार भी चकनाचूर
- मृतकों में पिता, पुत्री तथा भतीजा शामिल
Panna News: पन्ना जिले में रविवार की सुबह ०४ बजे सुबह भीषण दर्दनाक हादसा हुआ। कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने सडक़ मार्ग में पन्ना-कटनी रोड स्थित अमानगंज थाने की सीमा क्षेत्र स्थित इटौरी मोड के समीप सडक़ मार्ग में कार को ठोकर मार दी। अज्ञात वाहन की जोरदार ठोकर से कार बुरी तरह से क्ष्तिग्रस्त हो गई तथा कार मेें सवार एक ही परिवार के पांच लोगो में से दो चंद्रशेखर पाल पिता सुनील कुमार पाल उम्र २२ वर्ष, कुं.मानवी पाल पिता अनिल पाल उम्र १३ वर्ष निवासी समधर जिला झांसी उत्तर प्रदेश की घटना स्थल पर मौेके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल अनिल पाल पिता फूल सिंह उम्र ३५ वर्ष निवासी समधर झांसी ने जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के दौरान दम तोड दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुनत पत्नि अनिल पाल उम्र ३५ वर्ष एवं उसका पुत्र छोटू पाल पिता अनिल पाल उम्र १५ वर्ष जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार लिए भर्ती है। पुत्र अनिल पाल को घटना के बाद से अभी तक होश नहीं आया है वहीं सुनीता की स्थिति भी काफी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर दोपहर परिजन पिता फूल सिंह, भाई सुनील तथा अन्य परिचितो के साथ पन्ना पहुंच गए है। इसके बाद जानकारी सामने आई है कि पहुंचे परिजन घायल सुनीता तथा उसके पुत्र छोटू पाल को निजी एम्बूलेंस की व्यवस्था कर उपचार हेतु शाम को झांसी ले गए है।
१५ साल से हैदराबाद में फुल्की बेंचकर रोजी-रोटी चला रहा था गरीब परिवार
पिता फूल सिंह ने बताया कि उसका पुत्र मृतक अनिल रोजी-रोटी के लिए करीब १५ साल पहले हैदराबाद चला गया था और वहां पर फुल्की बेचने का काम कर रहा था बाद में वह अपनी पत्नी सुनीता तथा पुत्र छोटू, मृतिका पुत्री मानवी को भी साथ ले गया। पुत्र के साथ ही धंधा करने के लिए लडके सुनील के पुत्र मृतक चंद्रशेखर को भी साथ ले गया था। हैदराबाद में ही परिवार के सभी लोग काफी समय से लगातार काम कर रह रहे थे और हाथ ठेला में फुल्की बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे। जहां पर एक पुरानी कार भी खरीद ली थी उसी कार से शनिवार को सुबह ०९ बजे अनिल परिवार के सभी चार लोगों के साथ परिवार में हो रही शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था हम सभी लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे कि आज सुबह ०९ बजे उनकी कार के एक्सीडेंट हो जाने की जानकारी लगी जिससे पूरा परिवार सदमें आ गया है।
मृतकों का अमानगंज एवं पन्ना में पोस्टमार्टम
सडक़ हादसे में अनिल तथा अनिल की पुत्री मानवी एवं भतीजे चंद्रशेखर की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक अनिल की पत्नी सुनीता और पुत्र छोटू जिला अस्पताल में भर्ती है। १३ वर्षीय मानवी एवं २२ वर्षीय चंद्रशेखर की घटना स्थल में मौत हो चुकी थी दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा अमानगंज स्थित शव विच्छेछन गृह में करवाया गया। वहीं हादसे में घायल अनिल की मौत जिला अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय पश्चात हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा मृतक अनिल के शव का जिला चिकित्सालय पन्ना स्थित पोस्टमार्टम हाउस मे पीएम करवाया गया।
अस्पताल में घायलों की उपचार व्यवस्था आई लचर
पुलिस द्वारा दुर्र्घटना में घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में लाकर भर्ती करवाया दिया। जहां पर घायल अनिल की कुछ ही देर बाद मौत हो गई वहीं दुर्घटना में घायल सुनीता तथा उसका पुत्र पूरे समय तक बेहोश स्थिति में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में शाम तक उपचार के लिए भर्ती रहे। जहां उपचार को लेकर स्थिति यह देखी गई कि नियमित रूप से निगरानी के लिए चिकित्सक की मौजूदगी नहीं दिखाई दी और हालत गंभीर होती जा रही है। लोगों का कहना था कि उपचार को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
इनका कहना है
सिविल सर्जन को परिवार के मदद के लिए कहा गया है मृतक के शवों को भेजने के लिए आवश्यकता अनुसार शव वाहन की व्यवस्था परिवार के लोगों से सम्पर्क कर करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक से भी बात की है तथा आवश्यकता अनुसार मदद करने के लिए कहा गया है।
सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
Created On :   20 Jan 2025 11:55 AM IST