Panna news: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के तीन शावकों ने महिला का किया शिकार

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के तीन शावकों ने महिला का किया शिकार
  • पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के तीन शावकों ने महिला का किया शिकार

Panna news: पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र हिनौता में बाघिन के तीन शावकों द्वारा ६५ वर्षीय वृद्ध महिला का शिकार किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मृतिका फुलियाबाई पति मंगू साहू आज सोमवार को सुबह लगभग ०९:३० बजे अपनी दो बहूओं तथा गांव के दो अन्य महिलाओं के साथ चारा काटने के लिए टाइगर रिजर्व के अंदर हिनौता गेट से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित घुटेहा हार स्थित जंगल के अंदर पहुंच गई थी जहां पर टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-६५२ के तीन शावक मौजूद थे। बाघ की मौजूदगी से चारा काटने के लिए पहुंची पांचों महिलायें दहशत में आ गई और कुछ वक्त बाघिन के शावको की नजर से बचने का प्रयास किया इस दौरान चार महिलायें छिपते छुपाते वहां कुछ दूर जाने में सफल हो गई। इसी दौरान बाघिन के तीन शावकों में से एक शावक ने झपटा मारते हुए महिला की गर्दन को दबोच लिया और अपने अन्य दो शावकों के साथ महिला को दूर ले गए इधर बाघ द्वारा महिला को पकडेे जाने के बाद भयभीत महिलायें जान बचाते हुए और अधिक दूर तक पहुंच गई बताया जाता है कि इस बीच जो अन्य महिलाये थीं उनको पर्यटकों द्वारा जिप्सी में बैठाकर हिनौता गेट तक पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

जहां पर तैनात पन्ना टाइगर रिजर्व के अमले को बाघिन के शावको द्वारा महिला को पकडकर ले जाने की जानकारी लगी जिससे हडक़ंप की स्थिति मच गई। गांव के लोग गेट के मुख्य दरवाजे पर जमा हो गए वहीं जानकारी मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी भी हिनौता पहुंच गए। आनन-फानन में हाथियों की मदद लेकर महिला का रेस्क्यू किए जाने को लेकर आपरेशन की शुरूआत की गई। रेस्क्यू टीम द्वारा हाथियों की मदद से काफी मशक्कत करते हुए उस स्थान तक पहुंच गई जहां तक मृत महिला का शिकार करने के बाद बाघिन के तीनों शावक शिकार के बाद मृतिका के शव को खाने में लगे हुए थे। जहां पर कडी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा बाघिन के शावकों को वहां से भगाया गया और हाथियों की मदद से मृतिका के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया गया। बताया जाता है कि क्षत-विक्षत महिला के शव का धड़ का पूरा हिस्सा और एक हाथ शिकार के बाद शावक खा चुके थे शव के मिल जाने के बाद शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया जहां पर लगभग ०४ बजे चिकित्सक द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद वन विभाग के अधिकारी एवं पुलिस द्वारा मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए शव को महिला के गांव हिनौता भेजा गया। पन्ना टाइगर रिजर्व में मानव शिकार की यह पहली घटना है। पन्ना नेशनल पार्क की स्थापना वर्ष १९८१ में हुई थी और वर्ष १९९०-९१ में नेशनल पार्क को पन्ना टाइगर रिजर्व का दर्जा प्राप्त हुआ था तब से अब तक बाघ द्वारा मानव शिकार की एक भी घटना घटित नहीं हुई है।

यह भी पढ़े -आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें, प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण, मोबाइल पर प्रतिबंध

Created On :   10 Dec 2024 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story