Panna News: चीमट की नर्सरी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट

चीमट की नर्सरी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट
  • पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चीमट
  • नर्सरी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट

Panna News: पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चीमट की नर्सरी में गत दिनांक ०६ फरवरी की शाम को ०६ बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। एक पक्ष फरयादी किशन पिता महादेव प्रसाद यादव उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम चीमट ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०६ फरवरी को शाम को करीब ०६ बजे घर के पास संजय नर्सरी घूमने गया था। जहां मिले गांव के ही अनरथ सिंह यादव से बातचीत करने लगा तभी वहां अनरथ सिंह यादव का पुत्र अजय व भतीजा शिवराज आ गए और नर्सरी में आने को लेकर विवाद करते हुए बोले कि तुम यहां कैसे आए तो मैंने जबाव दिया आंवला तोडने आया और इसी बात पर अजय व शिवराज गालियां देने लगे मना करने पर दोनो वहीं पडे लकडे के डण्डे को उठाकर मारपीट की जिससे चोटे आई हैं।

चिल्लाने पर मेरे भाई संतोष व चाचा के लडके जित्तू ने आकर बीच-बचाव किया दोनों द्वारा जाते समय जान मारने की धमकी दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के अनरथ सिंह यादव पिता नत्थू सिंह यादव उम्र ४४ वर्ष निवासी ग्राम मुराछ हाल चीमट थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह नर्सरी में देखरेख का कार्य करता है। नर्सरी के अंदर स्थित वनचौकी के पास बैठा था तभी नर्सरी के अंदर किशन यादव निवासी चीमट आया तो मंैने उससे पूछा कि तुम नर्सरी के अंदर क्या रह रहे हो तो वह वाद-विवाद करते हुए गालियां देने लगा मना किया तो कालर पकडकर लिपट गया और लात-घूसों से मारपीट की गई चिल्लाने पर चौकीदार गोरेलाल व मेरे लडके ने बीच-बचाव किया तब किशन यादव जाते समय बोला कि अगर मुझे नर्सरी में आने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Created On :   8 Feb 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story