Panna News: गिरे रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए विवाद कर की मारपीट

गिरे रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए विवाद कर की मारपीट
  • अमानगंज थाना की महेबा चौकी मुख्यालय
  • गिरे रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए
  • विवाद कर की मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना की महेबा चौकी मुख्यालय ग्राम में गिरे हुए रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर फरियादी राजकुमार रैकवार पिता मुन्ना रैकवार उम्र ३५ वर्ष निवासी महेबा थाना अमानगंज द्वारा चौकी में अपनी पत्नी सरोज व भाई आनंद के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक १५ दिसम्बर की रात्रि को करीब १२ बजे अपने दरवाजे के पास आग जलाकर ताप रहा था वहीं पर गांव का ही गुलाम मोहम्मद भी आग ताप रहा था।

यह भी पढ़े -रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ की मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट

कुछ देर बाद गुलाम मोहम्मद बोला कि तुमने हमारे रूपए उठा लिये है तो मैंने कहा कि यहां पर तुम्हारा रूपया नहीं गिरा है न ही मुझे मिला है इसी बात पर से गुलाम मोहम्मद गालियां देने लगा तभी उसका भाई सप्तार मोहम्मद व आशिफ मोहम्मद भी आ गया वो दोनों भी गाली देने लगे तब मैंने गाली देने से मना किया तो तीनों लोग ने लात घूसों से मारपीट करने लगे। मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नी सरोज बाई व मेरा भाई आनन्द रैकवार बीच बचाव किया करने आया तो उसको भी लातघूसों से मारपीट की। जाते समय तीनों लोग कह रहे थे कि आज तो बचा लिया है दोबारा मिलेगा तो जान से मारकर खत्म कर देंगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -युवक की हत्या की वारदात का हुआ खुलासा, पूर्व प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम

Created On :   17 Dec 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story