- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में हारवेस्टर ले जाने को लेकर...
Panna News: खेत में हारवेस्टर ले जाने को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज
- खेत में हारवेस्टर ले जाने को लेकर हुआ विवाद
- मामला दर्ज
Panna News: जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम अंधरकुआ निवासी अजीत सिंह पिता अंगद सिंह उम्र ३२ वर्ष ने थाना अमानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा खेत अधरकुआ हार पेट्रोल पम्प के पास है मेरे खेत के बगल से तेज सिंह और रामपाल का खेत है तेज सिंह ने अपने के कुछ हिस्से प्लाट बनाकर विजय सिंह को बेंच दिया है जो खाली पडा रहता है। गत दिनांक 09 नवम्बर 2024 को शाम 05 बजे मैं अपने खेत की धान कटाने के लिये विजय सिंह के प्लाट से हारवेस्टर ले गया था खेत काटकर शाम करीब 05:30 बजे वापिस आ रहा था कि रास्ते में तेज सिंह मिला और मुझसे कहने लगा कि तुमने मेरे खेत से हारवेस्टर क्यों निकाला है तो मैं तेज सिंह से बोला कि वह तो विजय सिंह का प्लाट है खाली पडा रहता है
यह भी पढ़े -रैपुरा तहसीलदार ने शासकीय हाई स्कूल अधराड का किया औचक निरीक्षण
इसलिये हारवेस्टर निकाल लिया था तो वह गालियां देने लगा मैंने उसे गाली देने मना किया तो तेज सिंह हाथ में लिये डण्डा मेरे मारा मैंने हाथ से रोका तो मेरे बाये हाथ की कलाई के पास लगा तथा दूसरा डण्डा मारा जो मेरे सिर में दाहिने तरफ लगा तो मैं चिल्लाया वहीं पास में मौजूद मेरे पिता अंगद सिंह दौडक़र आये तो तेज सिंह ने मेरे पिता को एक डण्डा बाये पैर के मुधा में एवं एक डण्डा कमर में मार दिया वहां सडक़ पर खडे लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया। जाते-जाते तेज सिंह बोला कि दोबारा मेरे प्लाट से ट्रेक्टर हारवेस्टर निकाले तो किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(2)के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने किया शाहनगर क्षेत्र का दौरा, अधूरे पडे शॉपिंग काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण
Created On :   12 Nov 2024 1:14 PM IST