- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बघवार की शराब दुकान तखौरी में खोलने...
Panna News: बघवार की शराब दुकान तखौरी में खोलने की सुगबुगाहट, महिलाएं पहुंची तहसील एवं पुलिस थाना

- बघवार की शराब दुकान तखौरी में खोलने की सुगबुगाहट
- महिलाएं पहुंची तहसील एवं पुलिस थाना
Panna News: शराब दुकान खोलने का विरोध अब हर तरफ से देखने को मिल रहा है। दुकान के विरोध होने से इधर-उधर शराब दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है जिसका भी प्रशासन और शराब दुकान खोलने वाले को विरोध झेलना पड़ रहा है। बघवार, रैपुरा और भरवारा के बाद अब तखोरी की महिलाओं सहित लोगों ने विरोध स्वरूप तहसीलदार को रविवार को तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ट्रैक्टर में बैठकर रैपुरा पहुंची महिलाओं ने दो टूक कहा कि अगर हमारे गांव तखौरी में शराब दुकान स्वीकृत नहीं है तो कुछ लोग वहां किस आधार पर शराब दुकान खोलने का प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि वहां फ्रीजर बगैरह भी आकर रख गए हैं जबकि यह तखौरी गांव मनकौरा ग्राम पंचायत में आता है। यह बघवार ग्राम पंचायत की सीमा में नहीं है।
आदिवासी महिलाओं की दो टूक अगर दुकान खुली तो होगा पुरजोरविरोध
तखौरी गांव आदिवासी बाहुल्य है जहां लगभग साठ फीसदी आबादी आदिवासियों की है। ट्रैक्टर में रैपुरा पहुंची महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची जहां रविवार होते हुए भी तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को आना पड़ा। आदिवासी महिलाओं ने दो टूक शब्दों में तहसीलदार और थाना प्रभारी के सामने कहा कि हम गरीब आदिवासी महिलाऐं लकड़ी बीन कर बेचते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। हम अपने गांव का माहौल खराब नहीं होने देना चाहते। अगर शराब दुकान तखौरी गांव में खोलने का प्रयास किया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे। इस पर रैपुरा थाना प्रभारी संतोष यादव ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि आप आबकारी विभाग अथवा कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपे। अगर अवैध रूप से शराब बेंचने का प्रयास किया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   31 March 2025 6:10 PM IST