Panna News: गर्भवती महिलाओं के लिए जिला चिकित्सालय में नहीं हैं सोनोग्राफी सुविधा

गर्भवती महिलाओं के लिए जिला चिकित्सालय में नहीं हैं सोनोग्राफी सुविधा
  • गर्भवती महिलाओं के लिए जिला चिकित्सालय में नहीं हैं सोनोग्राफी सुविधा
  • प्रायवेट केन्द्रों के भरोसे है जिले की महिलायें

Panna News: जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन है लेकिन उसको चलाने वाला कोई नहीं हैं। इसीलिए यहां पर पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रायवेट केन्द्रों में जाकर सोनोग्राफी कराना पडता है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करोडों रूपए खर्च कर रही है लेकिन जिले की इतनी बडी आबादी के जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी को ऑपरेट करने वाला नहीं हैं। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान सोनोग्राफी होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन इसके लिए जिला अस्पताल में सुविधा न होना अंत्यंत ही चिंताजनक है लेकिन इस ओर जिले के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं हैं वहीं जननी सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को शहर की तीन प्रायवेट सोनोग्राफी केन्द्रों में नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जो प्रत्येक माह की ०९ एवं २५ तारीख को होती है।

वहीं इन तारीखों पर अवकाश होने पर दूसरे दिन यह सुविधा उपलब्ध होती है जो शहर के तीन प्रायवेट केन्द्रों से जिला चिकित्सालय के द्वारा अनुबंध किया गया है उनमें अभिजय क्लीनिक, दिल्ली सोनोग्राफी सेंटर व मदर टेरेसा हॉस्पिटल शामिल है। वहीं कई बार यह भी देखा गया है कि इन चिन्हित केन्द्रों में अगर सुविधा नहीं मिलती है तो गर्भवती महिलाओं को यहां से वहां भटकते देखा जाता है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। जिला चिकित्सालय में मरीजों को सुविधायें उपलब्ध हों इसके लिए प्रयास की आवश्यकता है। वैसे भी डॉक्टरों की कमीं के चलते यहां पहुंचने वाले मरीजों को समस्या का सामना करना पड रहा है।

पूर्व में सप्ताह में एक दिन मिलती थी सोनोग्राफी की सुविधा

बीते वर्ष जिला चिकित्सालय पन्ना में सोनोग्राफी मशीन होने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण यह सुविधा अस्पताल प्रबंधन द्वारा सप्ताह में एक दिन के लिए उपलब्ध करवाई गई थी। जिसमें गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा नि:शुल्क रहती थी और शेष मरीजों के लिए बीपीएल धारकों को १०० रूपए का भुगतान करना पडता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सुविधा जिला चिकित्सालय के एक्स-रे वार्ड व जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक १० में यह सुविधा उपलब्ध होती थी। जहां जिला चिकित्सालय में सप्ताह में एक दिन रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सोनोग्राफी की जाती थी। जिससे जो सुविधा पहले मिलती थी वह भी बंद हो गई। पहले महीने में चार बार यह सुविधा मिल जात थी अब महीने में मात्र दो ही दिन मिल पाती है।

लूट-खसोट का अड्डा बनें केन्द्र

शहर के अंदर प्रायवेट सोनोग्राफी सेंटर जो संचालित हो रहे हैं उसमें से कई केन्द्र लूट-खसोट के अड्डा बन गये हैं जहां पर पहुंचने वाले गरीब मरीजों से निर्धारित राशि से ज्यादा रूपए वसूल किये जाते हैं। यदि यही सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध हो जाये तो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी। सोनोग्राफी जो गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों की जांच के लिए जरूरी है इस सुविधा की उपलब्धता के लिए गंभीर होकर प्रयास करने होंगे।

इनका कहना है

जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निर्धारित तारीखों में अनुबंधित प्रायवेट केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी करवाई जाती है सोनोग्राफी मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है।

डा. आलोक गुप्ता, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना

Created On :   9 Feb 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story