Panna News: खरीदी पंजीयन में गड़बड़ी, किसान परेशान

खरीदी पंजीयन में गड़बड़ी, किसान परेशान
  • खरीदी पंजीयन में गड़बड़ी
  • किसान हो रहे परेशान

Panna News: किसानों की फसल समर्थन मूल्य में खरीदने के लिए कुछ महीने पहले पंजीयन की प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। किसानों ने अपने खेत में पटवारी को ले जाकर गिरदावली कराई लेकिन जब धान की खरीदी शुरू हुई तब ऑनलाइन पंजीयन में कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है। किसी किसान का पंजीयन खुल ही नहीं रहा तो किसी किसान की पोर्टल में कम जमीन दिखाई जा रही है। किसानों का आरोप है कि पंजीयन करने वाले कर्मचारियों ने बिचौलियों के साथ सांठगांठ कर उनकी जमीन बिचौलियों के खाते में चढ़ा दी जिससे नाम मात्र की जमीन रखने वाले किसानों की कई क्विंटल धान जमा कर सके।

यह भी पढ़े -टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप, ६० वर्षीय महिला का कुंए में मिला शव

किसानों के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। अभी किसान अपनी फसल बेंचने के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं। किसान देवकीनंदन चौरसिया की कुल 13 एकड़ जमीन का पंजीयन हुआ था पोर्टल में केवल एक एकड़ ही दिख रही है जबकि प्रेम नारायण गुप्ता, उनके पिता व चाचा की कुल मिलाकर लगभग 11 एकड़ जमीन का पंजीयन करवाया गया था लेकिन इनका पंजीयन पोर्टल में खुल ही नहीं रहा। इन सब समस्याओं के बीच जिम्मेदार मौन हैं और किसान परेशान होकर यहां-वहां भटक रहे हैं।

यह भी पढ़े -फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज

Created On :   21 Dec 2024 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story