Panna News: महेवा बस स्टैण्ड में नहीं हैं मूलभूत सुविधायें, पेयजल व शौंचालय के लिए परेशान हो रहे लोग

महेवा बस स्टैण्ड में नहीं हैं मूलभूत सुविधायें, पेयजल व शौंचालय के लिए परेशान हो रहे लोग
  • महेवा बस स्टैण्ड में नहीं हैं मूलभूत सुविधायें
  • पेयजल व शौंचालय के लिए परेशान हो रहे लोग

Panna News: शाहनगर विकासखण्उ के ग्राम महेवा स्थित बस स्टैण्ड में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधायें नहीं हैं। यहां यात्रियों के लिए न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने का साफ पानी उपलब्ध है। इतना ही नहीं यहां महिलाओं के लिए प्रसाधन के लिए कॉम्प्लेक्स तक नहीं हैं। ऐसे में गर्मी, बरसात व ठण्ड के मौसम में दूर-दराज से आने वाले यात्री पेयजल के लिए यहां-वहां भटकते परेशान देखे जा सकते हैं। गर्मी व धूप से बचने के लिए यात्री इधर-उधर रेहड़ी व हांथ ठेलों, बसों व पेड़ों की छांव में खड़े रहकर बस का इंतजार करते हैं। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार इससे वाकिफ ना हो लेकिन मूकदर्शक बनकर बैठे हैं। शासन की लापरवाही कहें या जिम्मेदारों की अनदेखी मानें बीच सङक पर बसों के खङे होने से यहां पर यहां अक्सर जाम की स्थिति बनीं रहती थी।

बसों का रूट चार्ट

यहां सुबह आठ बजे से बसें आने लगतीं हैं जिसमें जो रूट है उसके अनुसार महेवा बस स्टैण्ड से व्हाया टिकरिया से पन्ना, महेवा से शाहनगर व्हाया कटनी व महेवा से मलघन-रैपुरा, दमोह मार्ग पर जोन वाली दस से बारह बसें हैं जो सडक पर ही खडी होती हैं। जिससे जिम्मेदार अनजान बने हुये हैं जिससे सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है।

बात तो सही है शासन की इस लापरवाही की मैं निंदा करता हूुं, दस वर्ष मुझे हो गये महेवा आते पर इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं हैं।

राजेश प्यासी

मेरी आयु ६२ वर्ष है आज भी जैसा महेवा बस स्टैण्ड पूर्व में था वैसी ही स्थिति में हैं। जिस पर किसी का ध्यान नहीं हैं। नेता आते हैं पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं ली।

हरकेश मिश्रा

वर्ष १९८२ से २००३ तक २५ वर्ष सरपंच रहा हूं बस स्टैण्ड में प्रशासन की उपेक्षा किसी से छिपी नहीं हैं। कम से कम पानी की टंकी रखवा दी जाये जिससे महिलाओं व बच्चों सहित अन्य लोगों को पानी उपलब्ध हो सके। वहीं बीच सडक पर बसें खडे होने से आये दिन र्दुघटना का खतरा बना रहता है।

हरिराम, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ठेपा

जब से मैंने देखा तब से महेवा बस स्टैण्ड की स्थिति यही है जबलपुर, दमोह, सतना अथवा पन्ना कहीं भी जाना हो सभी जगह के लिए यहां से बसों का रूट है।

दीपेश शुक्ला

बस स्टैण्ड की हालत की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं चाहे जनप्रतिनिधि हो या प्रशासन तीन से ज्यादा गांव की जनता का आवागमन होता है।

मिसरू खान

प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है बावजूद इसके महेवा बस स्टैण्ड में चारों तरफ गंदगी का आलम है इसे महेवा का र्दुभाग्य ही कहा जायेगा।

शक्कर शाह, निवासी बोरी

इनका कहना है

इस संबध में मुझे जानकारी उपलब्ध नहीं हैं इस समस्या का निराकरण शीघ्र कराया जायेगा। सुलभ शौंचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हैं। मुझे इस समस्या से आज तक अवगत नहीं कराया गया। मेरा प्रयास रहेगा संभवत: एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का निराकरण कराया जायेगा।

रोहित मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं शाहनगर

Created On :   29 Dec 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story