- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लिफ्ट देने वाले युवक ने १३ वर्षीय...
Panna News: लिफ्ट देने वाले युवक ने १३ वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कृत्य का किया प्रयास
- लिफ्ट देने वाले युवक ने १३ वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कृत्य का किया प्रयास
- घटना के बाद से आरोपी फरार
- घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसे को दागदार करने वाली घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव की १३ वर्षीय नाबालिग छात्रा को कस्बे से उसके गांव स्थित घर तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट देने वाले युवक द्वारा बीच रास्ते में रास्ता बदलकर करीब दो किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है नाबालिग छात्रा की किस्मत या भाग्य कहा जाये कि युवक द्वारा जब छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के लिए छेडख़ानी करने लगा तो भयभीत बालिका के चींखने-चिल्लाने की आवाज पास ही स्थित खेत में काम कर रहे किसान पिता-पुत्र के कानों तक पहुंच गई और बालिका को बचाने के लिए दोनों दौड़ते-दौड़ते पहुंंचे तो युवक बालिका उसकी अपनी स्थिति में छोडकर फरार हो गया। नाबालिग छात्रा के साथ घटना के तीसरे दिन आज पुलिस द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का जो मामला सामने आया है उसकी जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव की १३ वर्षीय छात्रा गांव से ०८ किलोमीटर दूर पढऩे वाले कस्बे में नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग गई हुई थी और कोचिंग के समाप्त होने के बाद शाम को ०६ बजे कस्बे के बस स्टाप पहुंचकर गांव के लिए टैक्सी का इंतजार करने लगी।
शाम के साथ अंधेरा की शुरूआत हो जाने और टैक्सी नहीं मिलने से परेशान छात्रा ने गांव के ही रहने वाले युवक जो कि मोटर साइकिल से गांव जा रहा था गांव का रहने वाला चाचा है पर भरोसा करते हुए गांव तक पहुंचने के लिए मदद मांगी आरोपी युवक ने छात्रा को इसके बाद अपनी मोटर साइकिल में बैठा लिया और गांव पहुंचने से करीब दो किलोमीटर पहले आरोपी युवक द्वारा छात्रा को यह कहकर कि खेत से सामान ले लूं फिर चलता हूं और गांव की सडक़ से जंगल की ओर पडने वाले रेश्म फार्म की ओर का रास्ता पकड लिया और रेश्म फार्म के पहले सूनसान स्थल पर मोटर साइकिल को रोक दी और छात्रा के साथ छेडख़ानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। बालिका युवक के अचानक इस तरह के बर्ताव से दहशत में आकर चीखने चिल्लाने लगी जिसकी चीख सुनकर पास ही स्थित एक खेत में काम रहे किसान पिता-पुत्र उस ओर दौड़े जिन्हें देखते ही मासूम बालिका आरोपी से छूटकर उनके पास तक पहुुुंच गई इसी दौरान आरोपी युवक अपनी मोटर साइकिल को वहीं छोडकर भाग गया।
परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
२७ दिसम्बर को घटित हुई घटना के बाद पीडित छात्रा को किसान पिता-पुत्र द्वारा ढांढस बंधाया गया और घटना के संबंध में बच्ची के परिजनो को जानकारी दी गई इसके बाद उपलब्ध जानकारी के अनुसार २७ दिसम्बर को ही पीडिता के पिता गांव के ३-४ लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और उनके द्वारा घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा जांच कार्यवाही शुरू की। भागे आरोपी की मोटर साइकिल भी पुलिस द्वारा जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस टीम द्वारा भागे आरोपी का घटना के बाद पता लगाने की भी कोशिश की गई और लोकेशन भी मिली किन्तु पहले दिन घटना की आएफआईआर दर्ज नही हुई।
कार्यवाही को लेकर पुलिस की शिथिलता पर नाराजगी
रैपुरा थाना की पुलिस घटना संबंधी जानकारी मिलने के बाद दिनांक २७ दिसम्बर को ही घटना स्थल पहुंची और भागे युवक का पता लगाने की कोशिश भी की। इसके अगले दिन २८ दिसम्बर को पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्यवाही की जानकारी सामने नहीं आई तो आज २९ दिसम्बर को पीडिता के परिजनों के साथ गांव से लगभग ३०-४० ग्रामीण जन रैपुरा थाने पहुंचे और कार्यवाही नहीं होने को लेेकर चिंता जाहिर की। जिसके बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची और घटनाक्रम की एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पुलिस कार्यवाही शुरू हुई। पुलिस के अनुसार थाने में महिला सब इस्पेक्टर नहीं होने की वजह से पीडिता बालिका के ब्यान नहीं हो पाने की स्थिति में पीडिता को रैपुरा से पन्ना बुलावाया गया और जिला मुख्यालय पन्ना स्थित महिला थाने में पीडिता के बयान आदि कार्यवाही के बाद पुलिस द्वारा थाने में आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट के अंतर्गत छेडखानी का मामला दर्ज किया गया है। इस संवेदनशील मामले में पुलिस की शिथिल कार्यवाही पर सवाल भी खडे हो गए है।
इनका कहना है
घटना दिनांक को सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की गई रात्रि होने की वजह से उस दिन एफआईआर नहीं हो सकती थी इसके बाद परिजन अलगे दिन थाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा समझाइस दी गई कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करायें। जिससे आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हो सके आज तीसरे दिन २९ दिसम्बर को पीडिता नाबालिग को पन्ना बुलवाया गया और यहां पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा घटना से संबंधित बयान दर्ज किए गए तथा आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की मोटर साइकिल बरामद कर ली गई और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
श्रीमती आरती सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना
Created On :   30 Dec 2024 2:58 PM IST