Panna News: बरतला के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसील को सौंपा आवेदन

बरतला के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसील को सौंपा आवेदन
  • जनपद पंचायत पवई के ग्राम बरतला के ग्रामीणों ने मंगलवार को
  • बरतला के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसील को सौंपा आवेदन

Panna News: जनपद पंचायत पवई के ग्राम बरतला के ग्रामीणों ने मंगलवार को पवई तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार शिवम गौतम को एसडीएम के नाम आवेदन दिया। आवेदन में लेख है कि छोटा बरतला पहुंच मार्ग एवं बरतला से छोटा बरतला जाने वाला पहुंच मार्ग कच्ची मिट्टी एवं मुरम का रोड वर्ष 1984-85 से डला हुआ है। जिसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। कई बार सरपंच, सचिव व विधायक के यहां भी सडक़ निर्माण कराए जाने के लिए आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसी स्थिति में सडक़ को मुख्यमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत जोड़े जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती तो वह भूख हड़ताल पर बैठने एवं आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Created On :   1 Jan 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story