- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चलती गाड़ी में टायर फटने से वाहन...
Panna News: चलती गाड़ी में टायर फटने से वाहन पलटा लगी आग, फायर बिग्रेड वाहन ने आग पर पाया काबू

By - Bhaskar Hindi |17 March 2025 11:19 AM IST
- चलती गाड़ी में टायर फटने से वाहन पलटा, लगी आग
- फायर बिग्रेड वाहन ने आग पर पाया काबू
Panna News: अजयगढ से सिलौना रोड पर मिचिन सागर तालाब से दो किलोमीटर आगे अचानक एक टवेरा गाडी का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में जा गिरी जिससे दो व्यक्ति घायल हो गये। वहीं पास से निकल रहे लोगों द्वारा तत्काल घायल व्यक्तियों को कार से निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें एक घायल की हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गाडी पलटने के लगभग २० से २५ मिनट बाद उसमें अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना नगर परिषद अजयगढ के फायर बिग्रेड वाहन को दी गई। सूचना पाते ही फायर वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। हालांकि उक्त वाहन पूरी तरह से जल चुका था। उक्त टवेरा गाडी स्थानीय निवासी बब्लू कुशवाहा व कमलेश कुशवाहा की बताई जा रही है।
Created On :   17 March 2025 11:19 AM IST
Next Story