- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय की शिक्षण...
Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था हुई डामाडोल, प्राध्यापकों के स्थानांतरण के एक माह बाद भी नहीं हुई अब तक पदस्थापना

- छत्रसाल महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था हुई डामाडोल
- प्राध्यापकों के स्थानांतरण के एक माह बाद भी नहीं हुई अब तक पदस्थापना
Panna News: जिला मुख्यालय स्थित छत्रसाल महाविद्यालय जो जिले में स्थित पीएमश्री कालेज घोषित है। करीब डेढ माह से महाविद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था डमाडोल चल रही है जिसका बडा कारण महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के पदस्थ १४ सहायक प्राध्यापकों को एक साथ प्रदेश के दूसरे महाविद्यालयो में डेढ़ माह पूर्व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डिपलाय किया जाना है। महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षण कार्य हेतु कुल ७२ पदों की स्थापना है जिसके विरूद्ध महाविद्यालय में मात्र २७ प्राध्यापक पदस्थ होकर कार्य रहे थे और एक साथ बडी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दूसरे महाविद्यालय में भेजे जाने के आदेश के बाद महाविद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ को लेकर आकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई और मात्र १६ प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक ही महाविद्यालय में छात्रों के पठन-पाठन हेतु उपलब्ध है।
जिसके चलते महाविद्यालय में संचालित अधिकांश विषयों का पठन-पाठन बाधित है। महाविद्यालय में लिपिकीय स्टाफ का टोटा बना हुआ है इसके चलते जो पदस्थ प्राध्यापक है उन्हें महाविद्यालय के अन्य कार्याे को भी संपादित करना पडा रहा है और शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। एक साथ बडी संख्या में सहायक प्राध्यापकों के स्थानांतरण के फलस्वरूप उत्पन्न हुई स्थिति गणतंत्र दिवस के समारोह में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष भी रखी गई थी तो प्रभारी मंत्री द्वारा यह बात कही गई थी कि शीघ्र ही नई सूची जारी करके प्राध्यापकों की समस्या का समाधान किया जायेगा किन्तु प्रभारी मंत्री द्वारा जो बात कही गई थी वह भी करीब एक माह पूरे होने के बाद भी नहीं हुई है और महाविद्यालय की स्थिति शिक्षण कार्य को लेकर नाजुक बनी हुई है।
महाविद्यालय के ५३४२ विद्यार्थियों का भविष्य संकट में
प्राध्यापकों की भारी कमी के चलते महाविद्यालय में पढने वाले ५३४२ छात्र-छात्राओं के शिक्षण और भविष्य पर संकट की बादल मंडरा रहे हैं। वर्तमान सत्र में स्नातक स्तर पर १५८७ तथा स्नातकोत्तर स्तर में ९६५ नवीन प्रवेश हुए है इसके साथ ही पूर्व में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की कक्षाओं में कुल २७९० छात्र प्रवेशित होकर अध्ययनरत कर रहे हंै जो छात्र व छात्रा कालेज में पहली बार पहुंचे है वह छात्र महाविद्यालय की ठप्प पडी पठन-पाठन व्यवस्था से कहीं अधिक परेशान नजर आ रहे है। महाविद्यालय मेंं बडी संख्या में कक्षाओं में पढऩे की उम्मीद के साथ पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को हर दिन निराश होकर वापिस लौटना पड रहा है जिन छात्रों के दाखिले इसी सत्र में हुए है वह तो अपने पाठयक्रम को भी नहीं समझ पा रहे हैं।
Created On :   24 Feb 2025 12:53 PM IST